अहमदाबाद : गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 3,280 नए मामले सामने आए, जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. इसी के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,24,878 हो गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 बीमारी से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,598 हो गई. गुजरात में फिलहाल 17,348 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.
पिछले 24 घंटों में जिन 17 मरीजों की जान गई, उनमें सात-सात अहमदाबाद एवं सूरत के, दो राजकोट के और एक वड़ोदरा जिले का था.
स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार, 2,167 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,02,932 हो गई. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर घटकर 93.24 प्रतिशत हो गई.