दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात निकाय चुनाव : नतीजों पर मोदी-शाह ने जताई खुशी, कहा- जनता विकास के साथ - gujarat local body election vote counting

गुजरात निकाय चुनाव के नतीजों पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने खुशी जताई है. पीएम मोदी ने कहा है कि नतीजे दिखाते हैं कि जनता विकास के साथ है.

गुजरात निकाय चुनाव
गुजरात निकाय चुनाव

By

Published : Mar 2, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 6:54 PM IST

नई दिल्ली : गुजरात निकाय चुनाव में भाजपा को मिली सफलता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम का संदेश साफ है कि राज्य की जनता भाजपा के विकास और सुशासन के एजेंडे के साथ दृढ़ता से खड़ी है.

बता दें कि गुजरात में नगरपालिका, जिला पंचायतों और तालुका पंचायतों के चुनाव में भाजपा बड़ी जीत की ओर अग्रसर है. मोदी ने भाजपा के प्रति स्नेह और विश्वास बनाए रखने के लिए जनता का आभार जताया.

मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'गुजरात में नगरपालिका, तालुका पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव के परिणामों से संदेश साफ है कि राज्य की जनता भाजपा के विकास और सुशासन के एजेंडे के साथ मजबूती से खड़ी है. भाजपा के प्रति दृढ़ विश्वास और स्नेह के लिए गुजरात की जनता के समक्ष मैं शीश झुकाता हूं.'

गुजरात के चुनावी नतीजे पर पीएम मोदी का ट्वीट

राज्य में 81 नगर पालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिए रविवार को मतदान हुआ था. अब तक घोषित नतीजों के मुताबिक भाजपा भारी जीत की ओर बढ़ रही है.

अमित शाह ने भी चुनावी नतीजों पर संतोष जताते हुए राज्य के नेतृत्व की सराहना की है.

गुजरात के चुनावी नतीजे पर अमित शाह का ट्वीट

इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर की है. नड्डा ने एक ट्वीट में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को बधाई दी.

जेपी नड्डा का ट्वीट

तीन अन्य ट्वीट में नड्डा ने कहा कि चुनाव में मिली जीत जनता का भाजपा के प्रति भरोसा दिखाते हैं.

जेपी नड्डा के ट्वीट
Last Updated : Mar 2, 2021, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details