दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात: 2.95 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित केटामाइन जब्त, भेजी जा रही थी अमेरिका - केटामाइन हाइड्रोक्लोराइड नामक मादक पदार्थ

गुजरात पुलिस की अपराध शाखा ने विदेशी डाकघर के जरिए अमेरिका भेजे जा रहे एक पार्सल से केटामाइन हाइड्रोक्लोराइड नामक मादक पदार्थ जब्त किए हैं. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.95 करोड़ रुपये है.

gujarat ketamine worth over rs 2 crore seized
गुजरात: 2.95 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित केटामाइन जब्त

By

Published : May 14, 2022, 10:35 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात पुलिस की अपराध शाखा ने विदेशी डाकघर के जरिए अमेरिका भेजे जा रहे एक पार्सल से केटामाइन हाइड्रोक्लोराइड नामक मादक पदार्थ जब्त किए हैं. यह पार्सल राजस्थान से गुजरात के रास्ते अमेरिका भेजा जा रहा था. इस पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.95 करोड़ रुपये है. इस मामले में राजस्थान के पुष्कर निवासी सोनू गोयल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, अपराध शाखा के अधिकारियों ने अहमदाबाद सीमा शुल्क विभाग के विदेशी डाकघर को एक पार्सल को रोकने का निर्देश दिया. इसे पुष्कर (राजस्थान) से दक्षिण गुजरात के नवसारी के रास्ते अमेरिका ले जाने के लिए भेजा गया था.

उन्होंने कहा कि जब सीमा शुल्क अधिकारियों की मौजूदगी में पार्सल की सामग्री का निरीक्षण किया गया, तो कुछ सौंदर्य प्रसाधन और कपड़ों के अलावा दो प्लास्टिक के बॉक्स मिले जिनमें 590 ग्राम सफेद पाउडर था. अधिकारी ने बताया, 'पाउडर को जांच के लिए गांधीनगर में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) भेजा गया था. इसके केटामाइन हाइड्रोक्लोराइड होने की पुष्टि हुई है, जो स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (NDPS) तहत प्रतिबंधित पदार्थ है.'

अधिकारी के मुताबिक, पार्सल भेजने वाले के खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें - BSF ने पंजाब सीमा पर हेरोइन लदा ड्रोन मार गिराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details