अहमदाबाद:गुजरात हाई कोर्ट के न्यायाधीश निखिल करियल के पटना उच्च न्यायालय में प्रस्तावित ट्रांसफर को लेकर गुजरात उच्च न्यायालय के सभी वकील कथित रूप से हड़ताल पर चले गए. वकीलों ने कहा है कि उचित फैसला आने तक हड़ताल जारी रहेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, न्यायमूर्ति निखिल करियल के ट्रांसफर की खबर के बाद, वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित सैकड़ों अधिवक्ता इस कदम के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के कोर्ट हॉल में जमा हो गए.
जज के ट्रांसफर के खिलाफ गुजरात हाई कोर्ट के वकीलों की हड़ताल - गुजरात हाई कोर्ट वकील हड़ताल
गुजरात हाई कोर्ट के न्यायाधीश निखिल करियल के पटना उच्च न्यायालय में प्रस्तावित ट्रांसफर को लेकर गुजरात उच्च न्यायालय के सभी वकील कथित रूप से हड़ताल पर चले गए.
गुजरात हाई कोर्ट के वकीलों की हड़ताल
जब मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार ने पूछा कि वे अदालत में क्यों जाम हुए हैं, तो एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि जस्टिस कारियल के तबादले से न्यायपालिका की स्वतंत्रता खत्म हो गई है. हम यहां दो मिनट का मौन रखने के लिए आए हैं.
Last Updated : Nov 17, 2022, 4:07 PM IST