नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य वरिष्ठ नेता गुजरात में कई रोड शो और जनसभाएं कर सकते हैं. पार्टी राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए अपने चुनाव अभियान को तेज कर रही है. पार्टी नेताओं ने बताया कि मोदी 19 नवंबर को गुजरात के वापी में रोड शो कर सकते हैं, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में जन संपर्क कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे.
प्रधानमंत्री 19 नवंबर को अपने गृह राज्य पहुंचेंगे और उसके बाद, अगले दो दिन राज्य भर में उनके जनसभाएं करने की उम्मीद है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह एक और पांच दिसंबर को होने वाले चुनावों के लिए 30 से अधिक जनसभाएं कर सकते हैं. वह पार्टी की चुनावी रणनीति और अभियान को अंतिम रूप देने के लिए लगातार राज्य में डेरा डाले हुए हैं.