वेरावल (गुजरात): गुजरात के वेरावल इलाके में रविवार को 59 वर्षीय एक डॉक्टर की कथित आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. डॉ. अतुल 12 फरवरी को वेरावल में अपने आवास पर मृत पाए गए थे. वह उसी इमारत में रहते थे जहां वह एक अस्पताल चलाते थे. अस्पताल कर्मियों को उनका शव मिला था. पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ केस दर्ज किया है.
वेरावल पुलिस उपाधीक्षक (प्रभारी) एमयू मासी ने कहा कि घटनास्थल से गुजराती में एक लाइन का कथित सुसाइड नोट मिला है. मासी ने आगे बताया कि उन्होंने सुसाइड नोट की पुष्टि के लिए हैंडराइटिंग विशेषज्ञ से सलाह ली है. कथित सुसाइड नोट में मृतक ने जूनागढ़-गिर सोमनाथ सीट से मौजूदा सांसद राजेश चुडासमा और उनके पिता नारन चुडासमा को जिम्मेदार ठहराया है.
पुलिस सुसाइड नोट की सत्यता की जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, घटना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा घटना की आगे की जांच शुरू कर दी गई है. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि सुसाइड नोट में एक बीजेपी सांसद और उनके बेटे का नाम है. मृतक के दोस्त डॉ. जालपन रूपपारा के मुताबिक उसके दोस्त ने दोनों आरोपियों को 2 से 2.5 करोड़ रुपये उधार दिए थे, जिनके नाम सुसाइड नोट में दर्ज हैं.