दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करना चाहता था गुजराती जोड़ा, पाकिस्तानी एजेंट ने ईरान में बनाया बंधक - पाकिस्तानी एजेंट

गुजरात के अहमदाबाद का एक युगल अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करना चाहता था. जानकारी मिली है कि पंकज पटेल और उनकी पत्नी निशा पटेल योजना के तहत ईरान के तेहरान पहुंचे, जहां पाकिस्तानी एजेंट उन्हें एक होटल में ले गया और फिरौती के लिए बंधक बना लिया. अब अहमदाबाद शहर की अपराध शाखा ईरान में भारतीय दूतावास से साथ संपर्क करेगी ताकि जोड़े की रिहाई सुनिश्चित की जा सके.

gujarat couple
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jun 20, 2023, 10:47 AM IST

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद शहर के नरोदा के रहने वाले एक युगल ने अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की योजना बनाई थी लेकिन उसे ईरान में पाकिस्तान के एक एजेंट ने बंधक बना लिया है और उनकी रिहाई के लिए धन की मांग कर रहा है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (अपराध) चैतन्य मांडलिक ने कहा कि इस संबंध में नरोदा इलाके के कृष्णानगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और अहमदाबाद शहर की अपराध शाखा ने जांच शुरू कर दी है.

अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करना था जोड़ा:उन्होंने बताया कि चूंकि यह घटना देश के बाहर हुई है, इसलिए अपराध शाखा ईरान में भारतीय दूतावास से साथ संपर्क करेगी ताकि जोड़े की रिहाई सुनिश्चित की जा सके. मांडलिक ने बताया कि दोनों की पहचान पंकज पटेल और उनकी पत्नी निशा पटेल के तौर पर हुई है, दोनों की उम्र 29 साल है. जोड़े के परिवार द्वारा कृष्णनगर पुलिस के साथ साझा किए गए विवरण के अनुसार, दोनों अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करना चाहते थे और पाकिस्तान के हैदराबाद के एक एजेंट के संपर्क में आए, जिसने उनके लिए हवाई टिकट की व्यवस्था की.

ये भी पढ़ें-

फिरौती के लिए बनाया बंधक:अधिकारियों ने बताया कि वे योजना के तहत ईरान के तेहरान पहुंचे, जहां पाकिस्तानी एजेंट उन्हें एक होटल में ले गया और फिरौती के लिए बंधक बना लिया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी एजेंट और उसके साथियों ने पंकज पटेल की पिटाई की और उसका वीडियो परिवार को भेज जोड़े की रिहाई के लिए बड़ी रकम मांगी है.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details