जूनागढ़: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए पहले चरण के मतदान से पहले चुनावी प्रचार चरम पर है. वहीं चुनाव के लिए चल रहे प्रचार के बीच, राज्य के भाजपा नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के 'हनुमान दादा' नारे का स्वागत किया है, जबकि एक राजनीतिक विश्लेषक ने राजनीतिक लाभ के लिए हिंदू देवता का उपयोग करने को लेकर चेताया है. शाह ने मंगलवार को जूनागढ़ में एक राजनीतिक रैली के दौरान भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया था.
अमित शाह के बयान के बाद बीजेपी नेता गिरीश कोटेचा ने जूनागढ़ में बीजेपी प्रत्याशी संजय कोरडिया के समर्थन में बड़ा बैनर लगाकर गृह मंत्री के बयान का समर्थन किया. कोटेचा ने राज्य में भाजपा के शासन को सफल करार दिया. उन्होंने कहा, 'इस सरकार के प्रदर्शन को देखते हुए अमित शाह के बयान के बाद चुनाव प्रचार में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में यह बैनर लगाया गया है.'