दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gujarat Election : पहले चरण में इन सीटों पर है खास नजर - key candidates

गुजरात विधानसभा 2022 के लिए मतदान शुरू हो चुका है. पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान जारी है. पेश है पहले चरण की उन सीटों पर एक नजर, जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है.

gujarat election
रिवाबा

By

Published : Dec 1, 2022, 9:44 AM IST

Updated : Dec 1, 2022, 10:23 AM IST

अहमदाबाद : मोरबी - चुनाव से ठीक पहले मोरबी पुल हादसे की वजह से भाजपा 'सहम' सी गई थी. पार्टी ने यहां से अपने विधायक का टिकट भी काट दिया. कैबिनेट मंत्री बृजेश मेरजा यहां के विधायक थे. इनकी जगह पर पार्टी ने कांतिलाल अमृतिया को उम्मीदवार बनाया. कांग्रेस की ओर से जंयतीलाल जेरजभाई पटेल और आप की ओर से पंकज रनसरिया उम्मीदवार हैं. भाजपा 1995 से ही यह सीट जीतती रही है.

जामनगर उत्तर- इस सीट से भाजपा ने रिवाबा जडेजा को उम्मीदवार बनाया है. रिवाबा मशहूर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी हैं. रिवाबा के ससुर और ननद इस चुनाव में कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस ने बिपेंद्र सिंह जडेजा और आप ने करसन करमूर को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने रिवाबा को टिकट देने के लिए अपने मौजूदा विधायक धर्मेंद्र सिंह मेरुभा का टिकट काट दिया.

गुजरात विधानसभा चुनाव

पोरबंदर- भाजपा ने यहां से अपने सीटिंग विधायक पर ही दांव आजमाया है. वह पिछले चार बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं. उनका नाम बाबू बोखिरिया है. कांग्रेस ने यहां से अर्जुन मोढ़वाडिया और आप ने जीवन जंगी को मैदान में उतारा है. मोढ़वाडिया कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार हैं. वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

देवभूमि द्वारका- भाजपा के दिग्गज नेता पबुभा माणेक पिछले 32 वर्षों से चुनाव जीतते रहे हैं. कांग्रेस की ओर से मालूभाई कंडोरिया और आप ने नकुम लखमनभाई बोधाभाई को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि, माणेक कांग्रेस में भी रह चुके हैं.

खंबलिया (देवभूमि द्वारका) - आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी इसुदान गढ़वी यहीं से उम्मीदवार हैं. उनके खिलाफ भाजपा ने मुलु अय्यर बेरा और कांग्रेस ने विक्रम माडम को उम्मीदवार बनाया है. अभी यह सीट कांग्रेस के पास है. हालांकि, कांग्रेस ने अपने सीटिंग विधायक अहीर विक्रमभाई का टिकट काट दिया.

राजकोट पश्चिम(राजकोट) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2002 में यहां से चुनाव लड़ा था. उसके बाद राज्य के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी यहां से चुनाव लड़ चुके हैं. इस बार भाजपा ने दर्शिता शाह को टिकट दिया है. वह डिप्टी मेयर हैं. कांग्रेस ने मनसुखभाई और आप ने दिनेश जोशी को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा 1985 से ही यह सीट जीतती रही है.

कुटियाना - यहां से कंधलभाई जडेजा समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं. वह संतोकबेन सरमनभाई जडेजा के बेटे हैं. संतेकबेन गुजरात के डॉन के रूप में जाने जाते रहे हैं. कंधलभाई जडेजा यहां से सीटिंग विधायक हैं. 2017 में उन्होंने एनसीपी से चुनाव जीता था. इस बार पार्टी ने उनका टिकट काट दिया. भाजपा की ओर से ढेलीबेन ओडेड्रा और आप ने भीमाभाई मकवाना को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस की ओर से नथाभाई ओडेड्रा उम्मीदवार हैं.

Gujarat Polls : जानें हर अपडेट

Last Updated : Dec 1, 2022, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details