अहमदाबाद : मोरबी - चुनाव से ठीक पहले मोरबी पुल हादसे की वजह से भाजपा 'सहम' सी गई थी. पार्टी ने यहां से अपने विधायक का टिकट भी काट दिया. कैबिनेट मंत्री बृजेश मेरजा यहां के विधायक थे. इनकी जगह पर पार्टी ने कांतिलाल अमृतिया को उम्मीदवार बनाया. कांग्रेस की ओर से जंयतीलाल जेरजभाई पटेल और आप की ओर से पंकज रनसरिया उम्मीदवार हैं. भाजपा 1995 से ही यह सीट जीतती रही है.
जामनगर उत्तर- इस सीट से भाजपा ने रिवाबा जडेजा को उम्मीदवार बनाया है. रिवाबा मशहूर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी हैं. रिवाबा के ससुर और ननद इस चुनाव में कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस ने बिपेंद्र सिंह जडेजा और आप ने करसन करमूर को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने रिवाबा को टिकट देने के लिए अपने मौजूदा विधायक धर्मेंद्र सिंह मेरुभा का टिकट काट दिया.
पोरबंदर- भाजपा ने यहां से अपने सीटिंग विधायक पर ही दांव आजमाया है. वह पिछले चार बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं. उनका नाम बाबू बोखिरिया है. कांग्रेस ने यहां से अर्जुन मोढ़वाडिया और आप ने जीवन जंगी को मैदान में उतारा है. मोढ़वाडिया कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार हैं. वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
देवभूमि द्वारका- भाजपा के दिग्गज नेता पबुभा माणेक पिछले 32 वर्षों से चुनाव जीतते रहे हैं. कांग्रेस की ओर से मालूभाई कंडोरिया और आप ने नकुम लखमनभाई बोधाभाई को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि, माणेक कांग्रेस में भी रह चुके हैं.