अहमदाबाद : गुजरात की अहमदाबाद पुलिस ने खालिस्तानी आतंकवादी और प्रतिबंधित संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पन्नू ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के उद्घाटन मैच के दौरान आतंकी हमले की धमकी दी है. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का उद्घाटन मैच 5 अक्टूबर को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा. डीसीपी, अहमदाबाद ने बताया कि पन्नू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 121 (ए), 153 (ए) (बी), 505 , गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और आईटी अधिनियम 66 एफ के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
FIR Against Pannu : खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ अहमदाबाद में FIR दर्ज, जानें पूरा मामला - नरेंद्र मोदी स्टेडियम
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के वायरल ऑडियो को लेकर अहमदाबाद में शिकायत दर्ज की गई है. गौरतलब है कि 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट मैच होने वाला है. मैच के दौरान खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने इस मैच के दौरान हमले की धमकी दी है. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Sep 29, 2023, 1:30 PM IST
ये भी पढ़ें
- दिल्ली पुलिस को प्रतिबंधित संगठन SFJ प्रमुख सहित 16 खालिस्तानी आतंकियों की तलाश, 4 भगौड़ों के लगे पोस्टर
- India Canada Relations : HFC ने खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर कनाडा में प्रतिबंध लगाने की मांग की
- Intelligence report : 'लॉ फर्म चलाने वाला आतंकवादी पन्नू भारत में फैला रहा अराजकता'
- Hindu Forum against Pannu : कनाडा में हिंदू फोरम ने मंत्री को लिखा पत्र, सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग
केंद्र ने 10 जुलाई, 2019 की अपनी अधिसूचना में एसएफजे को गैरकानूनी संघ घोषित किया था और इस पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था, यह कहते हुए कि समूह का प्राथमिक उद्देश्य पंजाब में एक 'स्वतंत्र और संप्रभु देश' स्थापित करना था और यह खुले तौर पर खालिस्तान का समर्थन करता है और उसमें प्रक्रिया, भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती देती है. इसे बाद में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम न्यायाधिकरण ने बरकरार रखा.