गिर सोमनाथ : गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में 14 वर्ष की एक लड़की को उसके पिता और चाचा ने भूखा रखा और प्रताड़ित किया क्योंकि उन्हें लग रहा था कि उस पर 'बुरी शक्ति का साया' है, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. जिला पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह जडेजा ने संवाददाताओं को बताया कि दिल दहला देने वाली यह घटना तलाला तालुक के धावा गांव में हुई.
अधिकारी ने बताया कि लड़की की पहचान धैर्या अकबरी के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि उसे उसके पिता भावेश अकबरी के खेत में एक से सात अक्टूबर तक रखा गया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भावेश अकबरी और उसके बड़े भाई दिलीप ने लड़की को प्रताड़ित किया क्योंकि उन्हें लगता था कि उस पर किसी बुरी शक्ति का साया है. उसे सात दिन तक खाना नहीं दिया गया.
पढ़ें: नेहरू की वजह से कश्मीर में ‘समस्या’ खड़ी हुई, मोदी ने इसे खत्म किया : शाह
सूरत के रहने वाले अकबरी ने धैर्या को तीन महीने पहले धावा गांव भेजा क्योंकि उसे लगा था कि लड़की पर किसी ‘दुष्टात्मा’ का साया है जिससे उसका व्यवहार बदल गया है. पुलिस में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि एक अक्टूबर को उसे खेत में ले जाया गया, जहां उसे प्रताड़ित किया गया, भूखा रखा गया और काला जादू का उपाय किया गया. इसमें कहा गया है कि सात अक्टूबर को लड़की की मौत हो गयी.
अकबरी और उसके भाई ने इसके बाद लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया. लड़की के मामा ने पुलिस से संपर्क कर उसके लापता होने की सूचना दी जिसके बाद इस अपराध का पता लगा. अधिकारी ने बताया कि दोनों भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।