दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : व्यक्ति ने पूर्व पत्नी पर जहरीली सिरिंज से हमला किया, गिरफ्तार - गुजरात न्यूज

गुजरात के सूरत में एक व्यक्ति के द्वारा अपनी पूर्व पत्नी को जहरीली सिरिंज के जरिये मारने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Arrested for trying to kill ex-wife
पूर्व पत्नी को मारने की कोशिश में गिरफ्तार

By

Published : Dec 26, 2022, 10:29 PM IST

सूरत (गुजरात) : गुजरात के सूरत जिले में परिवार के साथ बाहर घूमने के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व पत्नी पर कथित रूप से जहरीली सिरिंज से हमला कर दिया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. रांदेर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को जब परिवार खरीदारी करने निकला था, उस समय व्यक्ति ने हमला किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने दो महीने पहले अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था और क्रिसमस के दिन उसे अपने दो बच्चों के साथ बाहर घूमने के लिए बुलाया था. आरोपी ने महिला पर कथित रूप से जहरीली सिरिंज से हमला किया और मौके से फरार हो गया. अधिकारी ने कहा कि महिला कमजोरी और बेचैनी महसूस कर रही थी और उसने नजदीकी पुलिस थाने में संपर्क किया. उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. महिला के ठीक होने के बाद पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया.

सूरत के सहायक पुलिस आयुक्त बी एम चौधरी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 328 (जहर के माध्यम से चोट पहुंचाना), 270 (जीवन के लिए खतरनाक संक्रमण फैलाने की संभावना) और 324 (जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना) के तहत अपराध दर्ज किया गया है. चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, 'दंपति की 15 साल पहले शादी हुई थी और कुछ घरेलू विवाद के चलते उनका तलाक हो गया. आरोपी ने उसे अपने दो बेटों के साथ बुलाया। शाम को उसने सिरिंज से हमला कर दिया.'

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने सिविल अस्पताल से जहरीली सिरिंज हासिल की थी. अधिकारी ने कहा, 'सिरिंज में क्या था, इसकी जांच की जा रही है. फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद इस बारे में जानकारी मिल पाएगी.'

ये भी पढ़ें - बिहार में दरभंगा एयरपोर्ट से हथियार के साथ संदिग्ध यात्री गिरफ्तार, कई फर्जी आईकार्ड जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details