हल्द्वानी: शादी में सात फेरे लेते समय दूल्हे की मौत हो गई, जिससे शादी की खुशियां पल भर में गम में बदल गईं. शादी में आया हर एक शख्स ये सोचने लगा कि अचानक ये क्या हो गया. जिसके बाद डॉक्टर दूल्हे को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में मातम छा गया.
Groom Heart Attack: शादी के फेरे लेते समय 30 साल के डॉक्टर को आया हार्ट अटैक, चली गई जान
हल्द्वानी कठघरिया से रानीखेत गई बारात में सात फेरे लेते समय दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डॉ. समीर उपाध्याय दो बहनों में एकलौते भाई थे. घर में खुशी का माहौल था. तभी उनकी मौत की खबर ने सबको चौंका दिया. किसी को उनकी अचानक मौत पर यकीन नहीं हो रहा है.
हल्द्वानी से रानीखेत गई थी बारात:शहर के मैट्रिक्स अस्पताल में तैनात दंत रोग विशेषज्ञ 30 वर्षीय डॉ. समीर उपाध्याय की शादी के फेरे की रस्म के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हुई है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर समीर उपाध्याय पुत्र नवीन उपाध्याय निवासी नंदपुर कठघरिया की बारात शुक्रवार को रानीखेत के श्रीधरगंज गई थी. फेरे की रस्म के दौरान हृदयगति रुकने से डॉ. समीर का निधन हो गया. उन्हें रानीखेत के ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार को डॉ. उपाध्याय की बारात उनके हल्द्वानी आवास से रानीखेत गई थी. डॉक्टर समीर के पिता नवीन उपाध्याय ओमान से लौटे हैं. पिता का पिछले एक साल से स्वास्थ्य खराब चल रहा है.
पढ़ें-Haridwar Women Suicide: शादी को एक साल भी नहीं हुआ था, हरिद्वार की गुंजन ने कर ली आत्महत्या !
घर का इकलौता भाई था समीर:वहीं डॉ. समीर परिवार में इकलौते पुत्र थे, जबकि उनकी दो बहन हैं. बड़ी बहन की शादी हो गई है. छोटी बहन भी डॉक्टर है. डॉक्टर समीर का शनिवार को रानीबाग चित्रशिला घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा. डॉक्टर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि शनिवार को महिला संगीत और पार्टी होनी थी. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. घर में खुशी का माहौल था. सभी लोग अपने स्तर पर इसकी तैयारियां भी कर रहे थे. लेकिन इस घटना के बाद से खुशी का माहौल गमगीन हो गया. युवा डॉक्टर के निधन पर हल्द्वानी डॉक्टर एसोसिएशन में शोक की लहर है.