दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर में एक घंटे के भीतर दो ग्रेनेड हमले, पुलिसकर्मी और हिंदू नागरिक घायल - Srinagar Grenade attack

जम्मू कश्मीर में सोमवार को आतंकवादियों के दो ग्रेनेड हमलों में अल्पसंख्यक समुदाय के एक नागरिक सहित दो लोग घायल हो गए. बडगाम में आतंकियों ने एक व्यक्ति पर ग्रेनेड फेंककर उसे घायल कर दिया. जबकि श्रीनगर में पुलिस नियंत्रण कक्ष को निशाना बनाया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

Grenade attack inBudgam
बडगाम में ग्रेनेड अटैक

By

Published : Aug 15, 2022, 9:29 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 3:21 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सोमवार को आतंकियों ने एक घंटे के भीतर दो ग्रेनेड हमले किए. उन्होंने बताया कि पहला हमला बडगाम जिले के चदूरा में अल्पसंख्यक बस्ती में किया गया, जबकि दूसरा हमला श्रीनगर के पुलिस नियंत्रण कक्ष पर किया गया. आतंकवादियों के दो ग्रेनेड हमलों में अल्पसंख्यक समुदाय के एक नागरिक सहित दो लोग घायल हो गए.

बडगाम में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के गोपालपोरा में संदिग्ध आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय (हिंदू) का एक सदस्य घायल हो गया. जिसकी पहचान गोपालपोरा निवासी कर्ण कुमार सिंह (20) पुत्र अनिल कुमार के रूप में की गई. पुलिस प्रवक्ता ने ट्वीट किया, 'आतंकवादियों ने बडगाम के गोपालपोरा चदूरा इलाके में ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक नागरिक करण कुमार सिंह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए श्रीनगर अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई गई है.' पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

वहीं, श्रीनगर में सोमवार की रात आतंकियों ने पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर ग्रेनेड हमला किया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'अज्ञात आतंकवादियों ने रात करीब साढ़े नौ बजे कश्मीर पुलिस नियंत्रण कक्ष पर ग्रेनेड फेंका, जिससे एक पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गया.' अधिकारी ने आगे कहा, 'इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी शुरू कर दी गई है.'

यह भी पढ़ें- श्रीनगर में आतंकवादी को स्कूटर उपलब्ध कराने के आरोप में एक गिरफ्तार

Last Updated : Aug 16, 2022, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details