बेंगलूरू :कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई (Karnataka CM Basavaraj Bommai) ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 कि वर्तमान स्थिति की जल्द ही समीक्षा करेगी और विशेषज्ञों की समिति की रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद ही कोविड प्रतिबंधों पर निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि चूंकि कल सरकार के छह महीने पूरे होने जा रहे हैं, इस उपलक्ष्य में सरकार कि अब तक की उपलब्धियों पर एक किताब का विमोचन किया जाएगा.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोम्मई ने कहा कि हमने विभिन्न मुद्दों के साथ कोरोना कि वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा की है कि आने वाले दिनों में कैसे इसका प्रबंधन किया जाए. इस संबंध में कई संगठनों द्वारा अभ्यावेदन दिए गए हैं. विशेषज्ञों की समिति से रिपोर्ट मिलने के बाद तीन-चार दिन में बैठक होगी जिसमें इसके विषय पर निर्णय लिया जाएगा. कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रियों ने आगामी बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) चुनावों पर भी चर्चा की. इस दौरान सीएम ने कहा कि चुनावों को सफलतापूर्वक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही, जिला एवं तालुक पंचायत चुनाव की तैयारियों पर भी निर्णय लिया गया है.