अहमदाबाद:गुजरात में नकली बीजों के प्रयोग से किसानों को खेती में नुकसान हो रहा है. लालची व्यापारी असली बीजों की तरह पैकिंग कर किसानों को चूना लगा रहे हैं. किसानों को इस मुसीबत से बचाने के लिए सांसद राम मोकारिया आगे आए हैं. उन्होंने राज्य सरकार से अपील की है कि ऐसे व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नया कानून बनाया जाए और तब तक पुराने कानून में संशोधन कर इन व्यापारियों को राहत दी जाए.
राज्यसभा सांसद राम मोकारिया (bjp MP Ram Mokaria) खुद एक किसान के बेटे हैं. कृषि समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं. वह जब किसी कार्यक्रम में जाते हैं या किसी गांव का दौरा करते हैं तो किसान नकली बीज के बारे में व्यापक रूप से शिकायत करते हैं. नकली बीजों के कारण किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. ये नुकसान इतना बड़ा है कि राज्य या केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ भी किसानों को बर्बाद होने से नहीं बचा सकता, इसलिए सांसद ने नकली बीज को लेकर किसानों की व्यापक शिकायतों को सरकार तक पहुंचाया है.
सख्त कानून बनाने की मांग:इतना ही नहीं सांसद ने किसानों को धोखा देने वाले ऐसे लालची व्यापारियों के खिलाफ सख्त कानून बनाने की भी मांग की है. सांसद राम मोकारिया ने मौजूदा कानून में संशोधन कर किसानों को बर्बाद करने वाले व्यापारियों पर दंडात्मक कार्रवाई करने की अपील की है.