नई दिल्ली : केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने गुरुवार को राज्यसभा को बताया कि 11000 से अधिक 'मामले' उच्चतम न्यायालय में 10 साल से अधिक समय से लंबित हैं. उन्होंने राष्ट्रीय न्यायिक डाटा ग्रिड (एनजेडीजी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि इसी तरह 25 उच्च न्यायालयों में 8.77 लाख दीवानी और 3.74 लाख फौजदारी मामले 10 साल से अधिक समय से लंबित हैं. मंत्री ने कहा कि जिला और अधीनस्थ अदालतों में एक दशक से अधिक समय से 6.91 लाख दीवानी और 27.26 लाख फौजदारी मामले लंबित हैं.
पढ़ें: रणथंभौर पहुंचे सोनिया, प्रियंका और राहुल गांधी...कल जन्मदिन पर घूमेंगे टाइगर रिजर्व