नई दिल्ली :सरकार ने मंगलवार को किसानों को खेती संबंधी जानकारी (Farming information to farmers) और मौसम की पहले से सूचना उपलब्ध कराने के लिए 'आत्मनिर्भर कृषि ऐप' (Aatmanirbhar krishi app) की शुरुआत की है.
राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफॉर्म (National Digital Platform) 'किसानमित्र' पर विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा किसानों के लिए प्रासंगिक जानकारी (Relevant information for farmers) का खजाना अब 'आत्मनिर्भर कृषि ऐप' के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है.
यह ऐप- एंड्रॉइड और विंडोज संस्करणों में (Android and Windows versions)- किसानों, स्टार्ट-अप (start up), कृषि विज्ञान केंद्रों (krishi vigyan kendra), स्वयं सहायता समूहों और गैर सरकारी संगठनों के लिए 12 भाषाओं में मुफ्त में उपलब्ध होगी.
पढ़ें-सेबी ने स्वतंत्र निदेशकों से जुड़े नियम में किया बदलाव