दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नौकरी चाहने वाले छात्रों को पुलिस के डंडे और राष्ट्र विरोधी का टैग लगा रही है सरकार : राहुल

बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि सरकार छात्रों को नौकरी की जगह पुलिस के डंडे और राष्ट्र विरोधी का टैग दे रही है.

rahul gandhi
rahul gandhi

By

Published : Mar 12, 2021, 2:33 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि छात्र नौकरी चाहते हैं, लेकिन सरकार उन्हें पुलिस के डंडे, पानी की बौछार, राष्ट्र विरोधी का टैग और बेरोजगारी दे रही है.

राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस ने रोजगार के मुद्दे पर 'स्टूडेंट्स वांट जॉब्स' हैशटैग से सोशल मीडिया अभियान चलाया.

इस अभियान के तहत राहुल गांधी ने ट्वीट किया, छात्र नौकरी चाहते हैं, लेकिन सरकार दे रही है-पुलिस के डंडे, वॉटर गन की बौछार, एंटी नेशनल का टैग और बेरोजगारी.

कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने बेरोजगारी के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा.

पढ़ें :-भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रहा : राहुल गांधी

उन्होंने ट्वीट किया, विज्ञापन की सरकार, झूठा सारा प्रचार, ट्विटर पर बांटे नौकरी, युवा को किया दरकिनार, योगीजी, ये जो पब्लिक है, सब जानती है.

प्रियंका ने यह भी कहा, उप्र के युवाओं से 70 लाख नौकरियों का वादा था, मगर लाखों पद खाली पड़े हैं. युवा भर्तियों, परिणामों व ज्वाइनिंग का इंतजार करते-करते परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details