नई दिल्ली : केंद्र ने कोविन हैक (CoWIN hacking) किए जाने के बारे में मीडिया में आई खबरों को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया और कहा कि प्रथमदृष्टया, ये खबरें फर्जी प्रतीत होती हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि पोर्टल सुरक्षित डिजिटल वातावरण में सभी टीकाकरण डेटा संग्रहित करता है.
बयान में कहा गया है कि मंत्रालय और टीकाकरण पर अधिकार प्राप्त समूह (egvsc) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की 'कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस' टीम से मामले की जांच करवा रहे हैं.