दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरकार ने कोविन को हैक किए जाने की मीडिया में आई खबरों को खारिज किया - सरकार ने कोविन को हैक किए जाने

केंद्र ने कोविन हैक(CoWIN hacking) किए जाने के बारे में मीडिया में आई खबरों को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया और कहा कि प्रथमदृष्टया, ये खबरें फर्जी प्रतीत होती हैं.

कोविन को हैक
कोविन को हैक

By

Published : Jun 11, 2021, 2:23 AM IST

नई दिल्ली : केंद्र ने कोविन हैक (CoWIN hacking) किए जाने के बारे में मीडिया में आई खबरों को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया और कहा कि प्रथमदृष्टया, ये खबरें फर्जी प्रतीत होती हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि पोर्टल सुरक्षित डिजिटल वातावरण में सभी टीकाकरण डेटा संग्रहित करता है.

बयान में कहा गया है कि मंत्रालय और टीकाकरण पर अधिकार प्राप्त समूह (egvsc) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की 'कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस' टीम से मामले की जांच करवा रहे हैं.

पढ़ें -कोविड टीकों की सबसे अधिक बर्बादी झारखंड में, प.बंगाल ने किया पूरा उपयोग

समूह (कोविन) के प्रमुख डॉ. आर एस शर्मा ने स्पष्ट किया है कि कोविन को कथित रूप से हैक किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर साझा की जा रही खबरों पर सरकार का ध्यान गया है और जिस डेटा लीक होने का दावा किया जा रहा है, वह कोविन पर संग्रहित ही नहीं था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details