नई दिल्ली :दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर 12 में एक निर्दिष्ट नमाज स्थल पर गोवर्धन पूजा और अन्नकूट पूजा की गई. इस पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुसलमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा है. इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा कि यह 'मुसलमानों के प्रति सीधी नफरत' का मामला है.
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि विरोध प्रदर्शन इस बात का एक आदर्श उदाहरण है कि 'ये प्रदर्शनकारी कितने कट्टरपंथी हो गए हैं, ये पूरी तरह से मुसलमानों के प्रति नफरत है'. उन्होंने पूछा, 'सप्ताह में एक बार 15-20 मिनट के लिए जुमे की नमाज़ अदा करने से कैसे किसी की आस्था को चोट लग रही है?'
दरअसल पिछले कुछ महीनों से विभिन्न हिंदू संगठन और कुछ स्थानीय लोग गुरुग्राम में खुले स्थानों पर नमाज अदा करने का विरोध कर रहे हैं. कई मौकों पर जुमे की नमाज को बाधित करने का प्रयास किया गया है, जिससे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है.