गंगटोक :सिक्किम (Sikkim) ने टीका लगवाने वाले पर्यटकों के लिए अपने दरवाजे पूरी तरह से खोल दिए हैं. राज्य सरकार (state government) ने घोषणा की है कि टीका ले चुके पर्यटकों को राज्य में प्रवेश करने के लिए RTPCR रिपोर्ट लाने की आवश्यकता नहीं है.
इस कदम ने उत्तर बंगाल के टूर ऑपरेटरों ( tour operators) और ट्रांसपोर्टरों की उम्मीदों को फिर से जगा दिया है, क्योंकि सिलीगुड़ी पहाड़ी राज्य ( hill state) के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है, जहां बड़ी तादाद में लोग पर्यटन के लिए जाते हैं.
उन्हें उम्मीद है कि आगामी दुर्गा पूजा (Durga Puja) से पहले सिक्किम सरकार (Sikkim government) के इस फैसले के बाद पर्यटन उद्योग (tourism industry) में कुछ सुधार होगा. इसके अनुसार यह उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों जैसे दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, तराई और डूआर्स में पर्यटन की संभावनाओं को भी प्रोत्साहित करेगा.
कोविड -19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन से उत्तर बंगाल में पर्यटन क्षेत्र को भारी नुकसान हुआ है. अब उन्हें संकट से निकलने की कुछ उम्मीद नजर आ रही है.
हिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूर डेवलपमेंट नेटवर्क (Himalayan Hospitality and Tour Development Network) के सचिव सम्राट सान्याल (Samrat Sanyal) ने कहा कि सिक्किम सरकार के फैसले के बाद उन्हें पर्यटन क्षेत्र के पुनरुद्धार की उम्मीद है.