गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) :गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस (19092) में मंगलवार को ट्विटर पर एक फर्जी बम की सूचना प्राप्त होने के बाद अफरातफरी का माहौल दिखा. जीआरपी गोरखपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र श्रीवास्तव ने इसकी सूचना साझा की. साझा करते हुए कहा कि बम की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन सुरक्षा बल और बम डिस्पोजेबल दस्ते के साथ देर रात तक ट्रेन को रोक दिया. उसके बाद सभी बोगियों की विस्तृत तलाशी ली गई. परंतु ट्रेन में कुछ भी आपत्तिजनक समान नहीं मिला. इसक कारणवश हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन साढ़े तीन घंटे की देरी से रात करीब एक बजे रवाना हुई.
उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि फर्जी कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान मिलन रजक के रूप में हुई है. रेल मंत्रालय और पीयूष गोयल को मिलन रजक के ट्विटर अकाउंट से जानकारी मिली कि गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस के अंदर बम रखा गया है और आतंकवादी ट्रेन को उड़ा देंगे. उन्होंने रेलवे से एक सप्ताह के लिए ट्रेन रद्द करने को कहा. सूत्रों के मुताबिक मिलन रजक ने 11 और 12 मई को भी अलर्ट मैसेज ट्वीट किया था. लेकिन उस दिन गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस निर्धारित नहीं होने के कारण कार्रवाई नहीं की गई थी.