दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देवबंद से जुड़े हैं गोरखनाथ मंदिर के हमलावर मुर्तजा अब्बासी के तार!

यूपी एटीएस गोरखनाथ मंदिर पर हमले को लेकर कई पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. एटीएस अहमद मुर्तजा अब्बासी से मिले सुबूतों को लेकर उसके आतंकी कनेक्शन की जांच कर रही है. मुर्तजा अब्बासी के तार देवबंद से भी जुड़े होने का शक है.

murtaza abbasi deoband link
देवबंद से जुड़े हैं गोरखनाथ मंदिर के हमलावर मुर्तजा अब्बासी के तार!

By

Published : Apr 6, 2022, 12:24 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 3 अप्रैल की तारीख ने पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया था. सीएम योगी आदित्यनाथ जिस मठ के महंत हैं, उसी गोरखनाथ मठ में इसी दिन अहमद मुर्तजा अब्बासी ने सुरक्षा में तैनात तीन पीएसी के जवानों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. मुर्तजा ने सिर्फ हमला ही नहीं किया था, बल्कि धार्मिक नारे भी जोर जोर से लगा रहा था. यूपी सरकार ने इसे आतंकी साजिश बता जांच यूपी ATS को सौंपी तो खुलासे चौकाने वाले थे. जाकिर नाईक का फॉलोवर मुर्तजा के तार देवबंद से भी जुड़ते दिख रहे हैं. फिलहाल ATS मुर्तजा को लखनऊ मुख्यालय ले आई है. अब आगे की पूछताछ होगी.

आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी

गोरखनाथ मठ में सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाला मेकेनिकल इंजीनियर अहमद मुर्तजा अब्बासी यूपी ATS की गिरफ्त में है. मुर्तजा ATS के सामने खुद को अल्लाह का बंदा बता रहा है. एजेंसी को मुर्तजा के पास से जो लैपटॉप मिला है, उसमें वेब सर्च हिस्ट्री में जाकिर नाईक के कई भाषण के लिंक मिले हैं. यही, नहीं सीरिया व आईएस से जुड़े वीडियो भी मुर्तजा के लैपटॉप में मिले हैं. सूत्रों की मानें तो कोई था जो मुर्तजा को जिहादी वीडियो भेज रहा था. मुर्तजा पिछले दो सालों से अपने घर के एक कमरे में अकेला ही रहता था. मोबाइल व लैपटॉप में वो जेहादी वीडियो देखा करता था. सूत्रों के मुताबिक, एक साजिश के तहत मुर्तजा अब्बासी का ब्रेन वाश किया जा रहा था.

मुर्तजा अब्बासी पहले कुछ दिन वीडियो देखता था फिर वो निकल जाता था. धार्मिक स्थलों की रेकी करने वो नेपाल, बौद्ध गया, कपिलवस्तु समेत कई जगहों पर चुका है. ऐसा नहीं था कि मुर्तजा को दूसरे धर्म व उनसे जुड़े स्थलों से कोई खास लगाव था, बल्कि जेहाद से जुड़े वीडियो देखने के बाद जो उसका ब्रेन वॉश करता था उन्हीं से उसे आर्डर भी दिए जा रहे थे. हालांकि, यूपी एटीएस को इस बात का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि एजेंसी के हाथ कई सबूत इस ओर इशारा कर रहे हैं.

बॉम्बे IIT से मेकेनिकल इंजीनियरिंग कर चुका अहमद मुर्तजा अब्बासी मुम्बई, गुजरात के अलावा गोरखपुर में रहता था. हालांकि, वो घूमने के लिए कई बार अलग-अलग इलाकों में गया था. यूपी एटीएस अब जानने की कोशिश कर रही है कि क्या वो पश्चिमी यूपी कभी गया था कि नहीं. हाल ही में यूपी एटीएस ने देवबंद के एक होस्टल से इनामुल हक़ को गिरफ्तार किया था. इनामुल का यूपी में एक ही काम था कि पाकिस्तान से भेजे जाने वाले जिहाद से जुड़े वीडियो को भोले भाले युवाओं को दिखा कर उन्हें उकसाना होता था.

इनामुल को गिरफ्तार करने के बाद यूपी ATS ने दावा किया था कि इनामुल राज्य के कई युवाओं को जिहाद से जुड़े वीडियो भेज कर उन्हें भारत के खिलाफ उकसाता था. यही, नहीं इनामुल पाकिस्तान जाकर आतंक की पाठशाला में ट्रेनिंग भी लेनी की योजना बना रहा था. ऐसे में यूपी ATS इनामुल से भी मुर्तजा के विषय में पूछताछ कर सकती है.

क्या गोरखपुर में पाकिस्तान हैंडल के मददगारों से मिली थी मुर्तजा को मदद

यूपी ATS को गोरखनाथ मठ हमले की जांच ट्रांसफर होने के बाद से ही एजेंसी हर पहलू पर जांच कर रही है. मुर्तजा जिन-जिन इलाकों में रह चुका है या फिर जहां-जहां हाल ही में उसने यात्राएं की हैं, उन-उन जगहों पर ATS की टीम रवाना हुई है. सूत्रों के मुताबिक, यूपी ATS ने हाल ही में जिन हवाला के जरिए पाकिस्तान के हैंडरल की मदद करने वालों को गिरफ्तार किया था, उनसे भी मुर्तजा के विषय में जानकारी जुटाने के लिए जल्द ही ATS कवायद कर सकती है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में ATS के सामने राज खोलेगा गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाला मुर्तजा अब्बासी

ये गिरोह गोरखपुर में रह कर पाकिस्तान के हैंडलर्स को हवाला के जरिए पैसे पहुंचाते थे. इसमें गोरखपुर में मोबाइल की दुकान चलाने वाले दो भाई अरशद नईम व नसीम अहमद समेत छह लोग शामिल थे. इन सभी फर्जी एकाउंट में पाकिस्तान से पैसा आता था. बाद में हवाला के जरिए भारत में मौजूद पाकिस्तान के हैंडल तक पहुंचा देते थे. सूत्रों के मुताबिक, यूपी एटीएस को शक है कि इस गिरोह ने मुर्तजा की मदद की हो. इसी के चलते जेल में बंद गिरोह के लोगों से पूछताछ की जा सकती है. यही नहीं ATS को मुर्तजा के बैंक खातों से भी अहम जानकारी मिली है. एजेंसी को शक है कि उसके खातों में विदेश से पैसा आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details