दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CCI जांच से जुड़ी सूचना मीडिया में लीक होने के खिलाफ गूगल की याचिका पर सुनवाई आज - गोपनीय रिपोर्ट के लीक होने पर सीसीआई के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील

गूगल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर कर गोपनीय रिपोर्ट लीक होने के मामले में समाधान की मांग की है और विशेष रूप से भरोसे के उल्लंघन पर आपत्ति जताई है.

गूगल
गूगल

By

Published : Sep 23, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 8:44 AM IST

नई दिल्ली :दिल्ली उच्च न्यायालय गूगल के एंड्रॉयड स्मार्टफोन समझौतों की भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा जारी जांच से जुड़ी जानकारी मीडिया को कथित तौर पर लीक होने के खिलाफ इंटरनेट कंपनी की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया है. याचिका, मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है और अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई करने की स्वीकृति दी है.

गूगल ने एक बयान में कहा कि 18 सितंबर 2021 को एक गोपनीय तथ्यान्वेषी अंतरिम रिपोर्ट महानिदेशक कार्यालय ने सीसीआई को सौंपी थी, जो मीडिया में लीक हो गई. यह रिपोर्ट गूगल के एंड्रॉयड स्मार्टफोन समझौतों की जारी जांच से संबद्ध है. गूगल ने कहा कि उसने यह गोपनीय रिपोर्ट मिली है, ना ही इसकी समीक्षा की है.

कंपनी ने कहा कि अदालत में याचिका दायर कर उसने विश्वास तोड़े जाने का विरोध करते हुए इस विषय का समाधान करने का अनुरोध किया है. गूगल ने कहा है कि इससे खुद का बचाव करने की उसकी क्षमता प्रभावित हुई और उसे तथा उसके साझेदारों को नुकसान हुआ है.

गूगल के प्रवक्ता ने कहा, हम इसे लेकर बहुत चिंतित हैं कि महानिदेशक की रिपोर्ट, जिसमें जांच किये जा रहे एक मामले में हमारी गोपनीय सूचना है, सीसीआई के पास रहने के दौरान मीडिया को लीक हो गई. गोपनीय सूचना की रक्षा करना किसी सरकारी जांच की मुख्य विशेषता है और हम कोई और गैरकानूनी खुलासे को रोकने के लिए अपने कानूनी अधिकार का उपयोग कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं-गूगल पर 17.7 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाने की तैयारी में दक्षिण कोरिया

उन्होंने कहा, हमने पूरी तरह से सहयोग किया है और जांच प्रक्रिया के दौरान गोपनीयता बनाए रखी तथा हमें आशा है और उम्मीद करते हैं कि इसी तरह की गोपनीयता संबद्ध संस्थानों द्वारा भी बरती जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक सीसीआई की जांच में पाया गया है कि गूगल ने अपने वर्चस्व की स्थिति का मोबाइल संचालन प्रणाली एंड्रॉयड के सिलसिले में कथित तौर पर दुरूपयोग किया. रिपोर्ट के अनुसार यह पाया गया है कि गूगल एंड्रॉयड को लेकर अनुचित कारोबारी गतिविधियों में शामिल है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 24, 2021, 8:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details