हैदराबाद :तेलंगाना के शमशाबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) पर गुरुवार को सात करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया है. ये सोना चार विदेशी यात्रियों से जब्त किया गया, जो कि शारजाह से होते हुए हैदराबाद पहुंचे थे. सीमा शुल्क विभाग के एयर इंटेलिजेंश अधिकारियों ने इस मामले में चार सुडानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. आगे की कार्रवाई करते हुए उनसे पूछताछ की जा रही है. इससे पहले मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) पर भी एक यात्री से करीब 16 ग्राम सोना जब्त किया गया था.
जानकारी के मुताबिक, शमशाबाद हवाई अड्डे पर गुरुवार को फ्लाइट नंबर- जी9 458 से जो यात्री यहां पहुंचे, उनमें से 23 की सीमा शुल्क विभाग के एयर इंटेलिजेंस अधिकारियों ने जांच की. ये सभी यात्री सूडान से शारजाह होते हुए हैदराबाद आए थे. अधिकारियों ने जांच के दौरान उनके जूते, टाई और कपड़े खंगाले, जिससे 14.9063 किलोग्राम सोना जब्त किया गया. अधिकारियों ने उनमें से चार यात्रियों संदिग्ध पाया और उनसे कागजात मांगे, लेकिन वे असली कागजात दिखाने में विफल रहे, जिसके बाद उन चार यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी सूडानी नागरिक हैं.