दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा 32 करोड़ का सोना, 2 महिलाओं समेत 7 गिरफ्तार

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने रविवार को 32 करोड़ रुपये मूल्य का 61 किलो सोना जब्त किया और सात यात्रियों को दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया. मुंबई एयरपोर्ट पर 32 करोड़ रुपये मूल्य का 61 किलो सोना जब्त किया गया.

32 करोड़ का सोना
32 करोड़ का सोना

By

Published : Nov 13, 2022, 5:19 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 6:03 PM IST

मुंबई (महाराष्ट्र): मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने अलग-अलग अभियानों में 32 करोड़ रुपये मूल्य का 61 किलोग्राम सोना जब्त किया है, जो विभाग द्वारा एक दिन में हवाई अड्डे पर जब्त इस बहुमूल्य धातु की सर्वाधिक मात्रा है. यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सोना जब्त किये जाने के साथ कम से कम सात यात्रियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.

उन्होंने दावा किया कि मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क द्वारा एक दिन में जब्त सोना की यह सर्वाधिक मात्रा है.अधिकारी ने कहा कि पहले अभियान में, तंजानिया से लौट रहे चार भारतीयों के पास एक किग्रा सोना जब्त किया गया, जिसे विशेष रूप से डिजाइन किए गए बेल्ट में छुपाया गया था.

पढ़ें:कोस्ट गार्ड ने चालक दल के 11 सदस्यों के साथ श्रीलंका की दो नाव पकड़ीं

उन्होंने बताया कि उनके पास से 53 किग्रा संयुक्त अरब अमीरात निर्मित सोने की छड़ें बरामद की गईं, जिनकी कीमत 28.17 करोड़ रुपये है. इसी तरह, सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से आए तीन यात्रियों के पास से 3.88 करोड़ रुपये मूल्य का 8 किग्रा सोना जब्त किया. उन्होंने बताया कि तीनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 13, 2022, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details