चतराः दिल्ली के चांदनी चौक स्थित सिद्धी ज्वेलरी दुकान में कार्यरत झारखंड और बिहार के नौकरों ने ढ़ाई किलो सोने के गहने की चोरी कर फरार हो गया. इसको लेकर दुकान मालिक मनोज जायसवाल ने दिल्ली के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने चतरा एसपी राकेश रंजन से संपर्क किया. इस चोरीकांड का चतरा पुलिस ने खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर के पास से करीब दो किलो सोना के ज्वेलरी बरामद (Gold jewelery recovered from Chatra) किया गया है.
यह भी पढ़ेंःचतरा पुलिस ने ड्रग तस्कर और शातिर चोर को किया गिरफ्तार, 45 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस के पदाधिकारी के साथ प्रतापपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि कौरा गांव के रहने वाला छोटू रजक के घर पर छापेमारी की गई, जिसमें छोटू रजक को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर करीब दो किलो सोने के गहने बरामद किए गए हैं. एसडीपीओ ने बताया कि चोरी के सोने को जमीन के नीचे छिपाया गया था, जिसे खोद कर निकाला गया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार छोटू रजक को दिल्ली पुलिस अपने साथ ले जाकर कार्रवाई करेगी.
एसडीपीओ ने बताया कि 39 जोड़ी सोने की नेकलेस है, जिसकी वजन एक किलो 36 ग्राम है. इसके साथ ही 330 जोड़ी इयर रिंग है, जिसकी वजह 854 ग्राम है. उन्होंने कहा कि एक चोर फरार है. इसको लेकर बिहार पुलिस से संपर्क किया गया है. बिहार पुलिस ने साथ मिलकर टीम छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि शेष सोने के साथ फरार चोर को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.