Gold In Sai Baba Temple: हैदराबाद के एक भक्त ने साईंबाबा के कलश को सोने से मढ़वाया - शिरडी साईंबाबा मंदिर
महाराष्ट्र में शिरडी साईंबाबा मंदिर के कलश को हैदराबाद के एक भक्त ने अंदर से सोने से मढ़वा दिया है. इससे पहले इसी भक्त ने मंदिर के कलश को बाहर से भी सोने से मढ़वाया था.
अहमदनगर:हैदराबाद के एक साईं भक्त, जिन्होंने शिरडी साईंबाबा मंदिर के कलश को सोने से मढ़वाया था, उन्होंने अब फिर से कलश के अंदर के हिस्से को सोने से मढ़वाया है. हैदराबाद के साईं भक्त विजय कुमार ने इससे पहले मंदिर क्षेत्र के कलश सहित साईं मंदिर के सभी कलशों को सोने से मढ़वाया था. बता दें कि शिरडी के साईंबाबा के विदेशों में लाखों भक्त हैं. हर भक्त अपने-अपने तरीके से दान पुण्य करता है.
साईं मंदिर के इतिहास में स्वर्ण कलश सहित स्वर्ण सिंहासन साईं को दक्षिण भारत के भक्तों द्वारा दान में दिया गया. इन्हीं भक्तों में से एक हैं, हैदराबाद के विजय कुमार, जिन्होंने 2007 में समाधि मंदिर के शिखर और उसके आसपास के चार गोपुरों को दान स्वरूप सोने की परत चढ़ाने का काम किया था. इसके ऊपर सोने की एक और परत चढ़ाई गई. इसके साथ ही विजयकुमार ने साईं समाधि के कलश के अंदरूनी हिस्से पर भी सोना चढ़ाया है.
मंदिर में सोने की परत चढ़ाने का काम: इससे पहले 2006 में साईं बाबा के समाधि मंदिर की सोने की पादुकाएं, सोने की ज़री और फूलपत्र, 2008 में सोने की चिलम, 2010 में गुरुस्थान मंदिर के बाहरी हिस्से पर सोना चढ़ाया गया था. इसके अलावा वर्ष 2015 में साईं मंदिर के आसपास के तीनों मंदिरों शनि मंदिर, गणपति मंदिर और महादेव मंदिर में सोना चढ़ाने का काम दानदाता विजय कुमार ने किया था.
मार्च 2023 में, चावड़ी, नंददीप में साईं बाबा के दो चांदी के सिंहासन, वदारकमाई के चांदी के सिंहासन और समाधि मंदिर के सिंहासन पर भी उनके दान के माध्यम से सोना चढ़ाया गया है, यह जानकारी साईं संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी शिवशंकर ने दी. साईंबाबा के मंदिर को स्वर्णिम बनाने में हैदराबाद के साईंबाबा के भक्त विजय कुमार ने प्रमुख भूमिका निभाई है. साईंबाबा संस्थान की ओर से संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी शिवशंकर ने आज उन्हें साईं बाबा की मूर्ति और विभूति देकर सम्मानित किया.