श्रीनगर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि स्वतंत्रता के सौवें वर्ष में देश जो लक्ष्य हासिल करना चाहता है उसे अभी से तय करना होगा. उन्होंने कहा कि भारत ने नरेंद्र मोदी सरकार में तेजी से आर्थिक मोर्चे पर प्रगति की है और उम्मीद जताई कि 2024 तक 'हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे.'
शाह ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में लेथपुरा शिविर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को संबोधित करते हुए कहा, 'हमें भारत की स्वतंत्रता के सौवें वर्ष में देश जिन लक्ष्यों को हासिल करना चाहता है उन्हें हमें अभी से तय करना होगा.' मंत्री शनिवार को जम्मू-कश्मीर आए थे जो अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के बाद पहली बार उनका जम्मू-कश्मीर का दौरा है.