नई दिल्ली: गोवा पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजकर 27 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सरकारी संपत्ति और सार्वजनिक जगहों पर अवैध रूप से चुनावी पोस्टर बनाने और चिपकाने का मुकदमा दर्ज है. समन के अनुसार उन्हें पेरनेम पुलिस के सामने पेश होना होगा. वहीं, पुलिस के समन पर CM ने शुक्रवार को कहा कि मैं गोवा जरूर जाऊंगा.
पेरनेम पुलिस के पास हैं उपयुक्त कारण:पेरनेम पुलिस ने कहा कि जांच में सामने आया है कि हमारे पास आपसे पूछताछ करने के उपयुक्त कारण हैं. केजरीवाल को जारी नोटिस में गोवा पुलिस ने कहा कि संपत्ति के विरूपण के एक मामले की जांच के दौरान यह पता चला है कि मौजूदा जांच के संबंध में आपसे तथ्यों और परिस्थितियों की जानकारी लेने के लिए पूछताछ करने के उचित आधार हैं. पेरनेम पुलिस थाने के निरीक्षक दिलीप कुमार हलर्नकर ने केजरीवाल को ये नोटिस भेजा है.