हिसार: गोवा में हुई बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत (bjp leader sonali phogat death case) की गुत्थी सुलझाने के लिए गोवा पुलिस हिसार पहुंची (Goa Police team reached Hisar) है. गोवा पुलिस की टीम हरियाणा के हिसार में सोनाली फोगाट के फॉर्म हाउस की तलाशी ली. इसके साथ ही गोवा पुलिस की टीम ने सोनाली फोगाट के परिवार के सदस्यों के भी बयान दर्ज किए हैं.
दिन भर की जांच-पड़ताल के बाद बुधवार शाम को गोवा पुलिस के पुलिस इंस्पेक्टर थेरोन डिकोस्टा (Goa Police Inspector Theron DCosta) ने कहा कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है प्रक्रिया जारी है. उन्होंने हेड क्वार्टर को अभी तक की जांच-पड़ताल को लेकर सूचित कर दिया है. आगे वहां से आदेश आने पर जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है.
पुलिस इस्पेक्टर ने कहा कि अभी तक हमने जो भी जांच (Goa Police Inspector on sonali Phogat death) किया है. आगे चलकर और भी इस मामले में जांच करेंगे. बता दें कि गोवा पुलिस की टीम सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा (Sonali Phogat daughter Yashodhara) को लेकर फार्म हाउस गई थी. लेकिन गोवा पुलिस ने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया है. गोवा पुलिस का कहना है कि यह जांच प्रक्रिया का हिस्सा है अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता.