दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनाली फोगाट की मौत मामला: हिसार में दिनभर की जांच के बाद गोवा पुलिस का पहला बयान आया सामने - सोनाली फोगाट के फार्म हाउस

सोनाली फोगाट की मौत (bjp leader sonali phogat death case) की गुत्थी सुलझाने के लिए गोवा पुलिस हिसार पहुंची (Goa Police team reached Hisar) है. दिन भर की जांच-पड़ताल के बाद बुधवार शाम को गोवा पुलिस के पुलिस इंस्पेक्टर थेरोन डिकोस्टा (Goa Police Inspector Theron DCosta) ने कहा कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है प्रक्रिया जारी है.

Goa Police Inspector Theron DCosta on sonali death
सोनाली फोगाट की मौत मामले में गोवा पुलिस का बयान.

By

Published : Aug 31, 2022, 7:44 PM IST

हिसार: गोवा में हुई बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत (bjp leader sonali phogat death case) की गुत्थी सुलझाने के लिए गोवा पुलिस हिसार पहुंची (Goa Police team reached Hisar) है. गोवा पुलिस की टीम हरियाणा के हिसार में सोनाली फोगाट के फॉर्म हाउस की तलाशी ली. इसके साथ ही गोवा पुलिस की टीम ने सोनाली फोगाट के परिवार के सदस्यों के भी बयान दर्ज किए हैं.

दिन भर की जांच-पड़ताल के बाद बुधवार शाम को गोवा पुलिस के पुलिस इंस्पेक्टर थेरोन डिकोस्टा (Goa Police Inspector Theron DCosta) ने कहा कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है प्रक्रिया जारी है. उन्होंने हेड क्वार्टर को अभी तक की जांच-पड़ताल को लेकर सूचित कर दिया है. आगे वहां से आदेश आने पर जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है.

सोनाली फोगाट की मौत मामले में गोवा पुलिस का बयान.

पुलिस इस्पेक्टर ने कहा कि अभी तक हमने जो भी जांच (Goa Police Inspector on sonali Phogat death) किया है. आगे चलकर और भी इस मामले में जांच करेंगे. बता दें कि गोवा पुलिस की टीम सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा (Sonali Phogat daughter Yashodhara) को लेकर फार्म हाउस गई थी. लेकिन गोवा पुलिस ने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया है. गोवा पुलिस का कहना है कि यह जांच प्रक्रिया का हिस्सा है अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता.

पुलिस इंस्पेक्टर थेरोन डिकोस्टा (Goa Police Inspector Theron DCosta on sonali death) ने कहा कि सोनाली फोगाट के फार्म हाउस (Sonali Phogat Farm House) और उनके घर से क्या-क्या साक्ष्य जुटाए गए हैं. इसके बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. जांच प्रक्रिया जैसे-जैसे आगे बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे बताने का प्रयास किया जाएगा. अभी कुछ भी कहने से जांच प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है.

बता दें कि मंगलवार, 23 अगस्त को गोवा के अंजुना में स्थित एक होटल में सोनाली फोगाट की मौत (Sonali Phogat Murder Case) हुई थी. शुरुआत में बताया जा रहा था कि उनकी मौत दिल का दौर पड़ने से हुई है. जिसके बाद परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए सोनाली के पीए सुधीर सांगवान पर संगीन आरोप लगाए (Sonali Phogat PA Sudhir Sangwan) थे. इसके अलावा एक अन्य शख्स सुखविंदर का भी नाम आया. बताया गया कि सोनाली फोगाट इन्हीं दोनों लोगों के साथ गोवा गई थीं. परिवारवालों की सहमति के बाद तीसरी बार सोनाली फोगाट का पोस्टमार्टम (Sonali Phogat post mortem) हुआ था.

ये भी पढ़ें:सोनाली फोगाट के जीजा अमन पुनिया का गंभीर आरोप, उपचुनाव के चलते हुई हत्या, CBI जांच की मांग

ये भी पढ़ें:सोनाली फोगाट फार्म हाउस चोरी मामला: आरोपी शिवम ने घरवालों से मिलकर किया बड़ा खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details