नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब के बाद अब गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly election 2022) के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित करने का एलान कर दिया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार (19 जनवरी) को गोवा के पणजी में प्रेस वार्ता कर पार्टी की ओर से गोवा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेंगे. आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का एलान कर दिया है.
बता दें, केजरीवाल ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी से गोवा की जनता का नहीं, बल्कि बीजेपी को फायदा हो रहा है. कांग्रेस के 17 विधायकों में से 15 भाजपा में चले गए. केजरीवाल ने कहा, 'कांग्रेस इस बात की गारंटी देती है कि उसको मिला हर वोट भाजपा के पास सुरक्षित ढंग से चला जाएगा. भाजपा को वोट देने के लिए सुरक्षित रास्ता कांग्रेस से होकर जाता है.'
हाल ही में केजरीवाल ने राज्य में महिलाओं के लिए कई बड़े वादे किए थे. केजरीवाल ने 18 वर्ष से अधिक उम्र की प्रत्येक महिला को 1000 रुपये देने का वादा किया है. उन्होंने वादा किया कि यदि हमारी सरकार बनी तो गोवा में 24 घंटे मुफ्त बिजली और पानी होगा. सड़कों को सुधारा जाएगा और सभी सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. पर्यटन क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल की पार्टी गोवा में लगातार मेहनत कर रही है. हालांकि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में आप का वहां खाता भी नहीं खुला था, लेकिन इस बार पार्टी किंगमेकर बनने की पूरी तैयारी कर रही है. चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक, गोवा में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि 10 मार्च को परिणामों की घोषणा होगी.