दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोवा चुनाव 2022 : पूर्व मुख्यमंत्री पारसेकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे चुनाव

गोवा में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा दे चुके राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर (Former Chief Minister Laxmikant Parsekar ) ने कहा कि वह मांद्रेम सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे (contest election as an independent candidate ).

By

Published : Jan 24, 2022, 6:37 AM IST

Former Chief Minister Laxmikant Parsekar contest election as an independent candidate
भाजपा छोड़ने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री पारसेकर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की

पणजी: गोवा में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा दे चुके राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर (Former Chief Minister Laxmikant Parsekar ) ने रविवार को कहा कि वह मांद्रेम सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे(contest election as an independent candidate ) . पारसेकर ने कहा कि उन्होंने शनिवार को (पार्टी से) अपने इस्तीफे की पेशकश की थी और पार्टी में सभी पदों को छोड़ दिया है.

इस्तीफा देते वक्त, पारसेकर 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ दल भाजपा की घोषणा-पत्र समिति के अध्यक्ष थे. उन्होंने कहा कि उनके इस्तीफे के बाद, कई राजनीतिक दलों ने उनसे संपर्क किया लेकिन उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का विकल्प चुना. उन्होंने कहा, 'मैं जल्द ही अपना नामांकन दाखिल करुंगा.'

ये भी पढ़ें- बिहार : मंत्री के बेटे ने क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर की फायरिंग, जमकर हुई पिटाई

पारसेकर(65), भाजपा द्वारा मांद्रेम विधानसभा सीट से उन्हें टिकट नहीं देने से नाराज थे. पार्टी ने सीट से मौजूदा विधायक दयानंद सोपते को उतारा है. इस सीट का पारसेकर ने 2002 से 2017 के बीच प्रतिनिधित्व किया था. सोपते ने 2017 के राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर पारसेकर को हराया था लेकिन वह 2019 में नौ अन्य नेताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे. पारसेकर, 2014 से 2017 के बीच गोवा के मुख्यमंत्री थे. तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को रक्षा मंत्री के तौर पर केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद पारसेकर को राज्य का मुख्यमंत्री चुना गया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details