दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोवा के मुख्यमंत्री सावंत ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की - संसद मानसून सत्र

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत राज्य के मंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली में आधिकारिक यात्रा पर हैं. बैठक के बाद सावंत ने ट्वीट किया, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से नयी दिल्ली में आज मुलाकात हुई.'

सावंत
सावंत

By

Published : Jul 19, 2021, 6:21 PM IST

पणजी/नयी दिल्ली : गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपने राज्य से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बैठक को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं दी है. सावंत राज्य के मंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली में आधिकारिक यात्रा पर हैं. बैठक के बाद सावंत ने ट्वीट किया, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से नयी दिल्ली में आज मुलाकात हुई.'

इससे पूर्व दिन में सावंत, गोवा के उपमुख्यमंत्री चंद्रकांत कवलेकर, विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर, राज्यसभा सदस्य विनय तेंदुलकर, राज्य के समाज कल्याण मंत्री मिलिंद नाइक और लोक निर्माण मंत्री दीपक प्रभु पौस्कर के प्रतिनिधिमंडल ने धनगर (चरवाहा) समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी में शामिल करने के मुद्दे पर केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाकात की.

यहां मीडिया में जारी बयान में सीएमओ ने कहा कि मंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात कर इस मुद्दे को प्राथमिकता से उठाते हुए इस पर चर्चा करने का वादा किया है. सीएमओ ने कहा, 'एक लंबी और विस्तृत चर्चा में, जनजातीय मामलों के मंत्री ने गौली-धनगर समुदाय को एसटी श्रेणी में शामिल करने पर सहमत हुए और इस संबंध में आश्वासन भी दिया.' बयान में यह भी कहा गया कि मंत्री ने इसके (धनगर) 'सबसे योग्य समुदाय' होने के बावजूद पिछले 30 वर्षों से इस मुद्दे के लंबित होने पर नाराजगी व्यक्त की.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर समेत पिछले कुछ दिनों में भाजपा के कई मुख्यमंत्रियों ने मोदी से मुलाकात की है. कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने भी सोमवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की. गहलोत ने हाल में केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ दिया था. गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details