पणजी : गोवा विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच बड़ी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद सावंत ने सेंक्वेलिम विधानसभा सीट पर मामूली अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के धर्मेश सगलानी को हराया है. सुबह से सावंत लगातार इस सीट से पीछे चल रहे थे. लेकिन फिर उन्होंने बढ़त बनाते हुए 11561 वोटों से जीत हासिल कर ली है. उनके सामने कांग्रेस से धर्मेश सागलानी 11175 वोटों से पीछे हैं.
Goa Assembly Election Result 2022: मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद सावंत ने जीत दर्ज की
गोवा मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद सावंत ने सेंक्वेलिम विधानसभा सीट पर मामूली अंतर से जीत दर्ज की.
अपनी जीत पर सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा में निश्चित तौर पर भाजपा की सरकार बन रही है. हम लोग निर्दलीय विधायकों और MGP पार्टी को साथ लेंगे. वहीं, कोरटालिम से निर्दलीय उम्मीदवार मैनुअल वाज और कर्टोरिम से एलेक्सियो रेजिनाल्डो ने भाजपा को समर्थन दिया है.
गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, भाजपा 18 तो कांग्रेस 14, टीएमसी चार और आम आदमी पार्टी (आप) एक और अन्य 3 सीटों पर आगे चल रही है. एक वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक ने कहा कि चूंकि गोवा में कोई भी पार्टी अपने दम पर बहुमत (21 सीटें) का आंकड़ा छूती नजर नहीं आ रही है, ऐसे में राज्य में अगली सरकार के गठन में टीएमसी अहम भूमिका निभा सकती है.