दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीच सफर प्लेन के इंजन में खराबी, गो फर्स्ट के दो विमानों को उड़ान भरने से रोका गया

गो फर्स्ट की दो फ्लाइट (Go First plane) में इंजन की खराबी के कारण पहले डाइवर्ट किया गया. बाद में उन्हें तब तक उड़ान भरने से रोक दिया गया जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती.

Go First plane
गो फर्स्ट

By

Published : Jul 19, 2022, 3:03 PM IST

Updated : Jul 19, 2022, 4:50 PM IST

नई दिल्ली : गो फर्स्ट की मुंबई-लेह और श्रीनगर-दिल्ली उड़ान के इंजन में खराबी आने के कारण नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को दोनों विमानों को उड़ान भरने से रोक दिया. अधिकारियों ने कहा कि डीजीसीए दोनों घटनाओं की जांच कर रहा है और नियामक से मंजूरी मिलने के बाद ही दोनों विमान उड़ान भर सकेंगे.

उन्होंने बताया कि इंजन संख्या दो में खराबी की सूचना के बाद गो फर्स्ट की मुंबई-लेह उड़ान को दिल्ली की तरफ मोड़ दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि इसी तरह, कंपनी की श्रीनगर-दिल्ली उड़ान के इंजन संख्या दो में भी बीच हवा में खराबी का पता चलने के बाद उसे श्रीनगर लौटने का निर्देश दिया गया. गो फर्स्ट ने दोनों घटनाओं के संबंध में बयान देने के आग्रह का कोई जवाब नहीं दिया.

बीते एक महीने में भारतीय विमानन कंपनियों की उड़ानों में तकनीकी खराबी के कई मामले सामने आए हैं. पिछले तीन दिनों में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुरक्षित हवाई यात्रा सुनिश्चित करने के मुद्दे को लेकर विमानन कंपनियों, अपने मंत्रालय के अधिकारियों और डीजीसीए अधिकारियों के साथ कई बैठकें की हैं.

पढ़ें- विमान यात्रा : सुरक्षा को लेकर क्यों उठ रहे हैं सवाल ?

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 19, 2022, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details