दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जहरीली साजिश! प्रेमी से छुटकारा चाहती थी, घर बुलाया फिर कोबरा से कटवाया, एक निशान से हुआ खुलासा - अंकित चौहान हत्याकांड हल्द्वानी

उत्तराखंड में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक लड़की ने अपने प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए जहरीली साजिश रजी. आपको भी जानकर हैरानी हो होगी कि युवती ने प्रेमी की जान मारने के लिए सपेरे की मदद ली और फिर कोबरा सांप से प्रेमी को कटवाया.

cobra
cobra

By

Published : Jul 18, 2023, 7:24 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 7:08 PM IST

प्रेमी को कोबरा सांप से कटवाया.

हल्द्वानी: प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका ने ऐसी जहरीली साजिश रची, जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान. मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर का है. यहां प्रेमिका ने एक सपेरे के साथ मिलकर प्रेमी को कोबरा सांप से कटवा दिया. नैनीताल पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. आरोपी सपेरे रमेश नाथ को गिरफ्तार किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली टीम को ₹5000 नकद पुरस्कार दिया है.

ये पूरा मामला हल्द्वानी के प्रतिष्ठित व्यापारी के बेटे की मौत से जुड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, बीती 15 जुलाई को रामपुर रोड रामबाग निवासी ऑटो शोरूम कारोबारी 32 वर्षीय अंकित चौहान का शव हल्द्वानी के तीन पानी बाइपास पर सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में मिला था.
पढ़ें-सुबह ही तमंचा लेकर ससुराल पहुंचा दामाद, पत्नी पर किया जानलेवा हमला

पुलिस की जांच में सामने आया कि अंकित चौहान कार की पिछली सीट पर मृत पड़ा हुआ था, जबकि उसकी कार का एसी (AC) भी चला हुआ था. पहले पुलिस अंकित की मौत का कारण कार में दम घुटना मान कर रही थी, लेकिन बाद में जब चौंकाने वाली डिटेल सामने आई तो पुलिस भी हैरान रह गई.

पुलिस की गिरफ्तार में सपेरा.

दरअसल, अंकित के दोनों पैरों पर सांप के काटने के निशान मिले थे, जिससे पुलिस का शक गहराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि अंकित चौहान को किसी जहरीले सांप ने काटा है. परिवार वाले भी हत्या का आरोप लगा रहे थे. अंकित चौहान की मौत में नया मोड़ सामने आने के बाद मृतक की बहन ईशा चौहान ने हत्या का मामला दर्ज कराया.
पढ़ें-Nainital youth suicide: युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में महिला पर मुकदमा दर्ज

पुलिस में तहरीर देते हुए ईशा चौहान ने कहा है कि 14 जुलाई को उसका भाई अंकित अपने छोटे भाई को बताकर गया था कि वो माही और दीप कांडपाल से मिलने जा रहा है, जिसके बाद वो घर नहीं लौटा और उसका शव 15 जुलाई को कार में पिछली सीट पर मिला.

पुलिस के अनुसार, गोरापड़ाव निवासी अंकित की गर्लफ्रेंड माही ने अपने दोस्त दीप कांडपाल के साथ हत्या की पूरी साजिश रची. माही ने अंकित को अपने घर बुलाया और सपेरे के साथ मिलकर कोबरा सांप से उसको कटवाया, जिसके बाद अंकित बेहोश हो गया. 14 जुलाई की रात को बेहोशी की हालत में अंकित को गोला बाईपास पर सड़क किनारे खड़ी उसकी कार में डाला गया. कार में एसी चलाकर उसे लॉक कर दिया गया, जिससे मामला हत्या न लगे.
पढ़ें-SEX RACKET का भंडाफोड़, नाबालिग लड़कियों का किया गया रेस्क्यू, पुलिस ने 5 को किया अरेस्ट

पुलिस की जांच में सामने आया कि पूरे मामले में माही और उसका दोस्त दीप कांडपाल उधमसिंह नगर से एक सपेरे को लेकर आए थे, जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस हत्याकांड में माही के घर के नौकर-नौकरानी भी शामिल रहे.

पुलिस सपेरे रमेश नाथ (पुत्र भजन नाथ, निवासी ग्राम अदकटा थाना भोजीपुरा बरेली हाल निवासी मानपुर पश्चिम हल्द्वानी जनपद नैनीताल) को गिरफ्तार कर चुकी है. अभी मुख्य आरोपी माही, दीप कांडपाल और नौकरी-नौकरानी अभी फरार चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि माही और उसका दोस्त दीप कांडपाल के बीच नजदीकी बढ़ने लगी थी और उन दोनों के बीच अंकित आ रहा था. माही और उसका दोस्त दीप कांडपाल ने अंकित को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

ये हैं फरार आरोपी-

  1. माही उर्फ डौली आर्या निवासी शांति विहार कॉलोनी गौरापड़ाव हल्द्वानी नैनीताल.
  2. दीप कांडपाल निवासी हल्दूचौड़ थाना लालकुआं जनपद नैनीताल.
  3. रामऔतार पुत्र लालाराम निवासी गांव हैदरगंज पीलीभीत उप्र.
  4. ऊषा देवी पत्नी रामऔतार निवासी गांव हैदरगंज पीलीभीत उप्र.
Last Updated : Jul 19, 2023, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details