नई दिल्लीःबाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 31 दिसंबर और एक जनवरी की रात पांच लड़के एक स्कूटी सवार लड़की को घसीटते हुए 4 किलोमीटर तक ले गए. इसमें युवती की मौत हो गई और उसका शव नग्न अवस्था में पुलिस ने बरामद कर लिया है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि यह मामला एक्सीडेंट का है, चूंकि महिला का शव नग्नावस्था में मिला है, इसलिए पुलिस अलग-अलग पहलुओं से पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. (girl killed in car accident in delhi-body dragged)
आउटर दिल्ली के डीसीपी के अनुसार, आउटर दिल्ली टीम को तड़के सुबह 3.53 बजे सूचना मिली की एक बलेनो गाड़ी से एक डेड बॉडी घसीटती हुई जा रही है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी की पहचान करने की कोशिश की. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि कंझावला में सड़क पर एक युवती का शव देखा गया है. क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया और फॉरेंसिक साक्ष्य भी कलेक्ट किए गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए मंगोलपुरी स्थित एसजीएम अस्पताल भेज दिया गया है. इस बीच पुलिस ने कार की तलाश शुरू की तो पता चला कि कार सुल्तानपुरी में क्षतिग्रस्त अवस्था में पाई गई है. वहीं पुलिस को एक स्कूटी भी मिली है. बताया जा रहा है कि युवती की उम्र 20 साल है. वह प्राइवेट इवेंट में वेलकम गर्ल का काम करती थी. वह रात में पार्टी से काम करके घर लौट रही थी.