उदयपुर में लव जिहाद का मामला उदयपुर.राजस्थान के उदयपुर जिले में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है. युवती ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस ने देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.
दोस्ती तोड़ने पर दी धमकी : उदयपुर के अंबामाता थाना में एक युवती ने आयड निवासी मोहम्मद आसिफ, उसके माता-पिता और भाई के खिलाफ धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि युवती और आसिफ की दोस्ती थी. कुछ समय पहले युवती आसिफ से दोस्ती तोड़ना चाहती थी, लेकिन युवक राजी नहीं हुआ. युवती का आरोप है कि युवक उसपर जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा है. ऐसा नहीं करने पर उसे जान से मारने और दिल्ली के साक्षी मर्डर केस जैसा हाल करने भी धमकी दी है.
पढे़ं. Rajsamand Love Jihad: प्रेमजाल में फंसाकर युवती ने कराया धर्मपरिवर्तन, शादी से इंकार पर युवक ने की आत्महत्या
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की :जानकारी में सामने आया है कि युवती चित्तौड़गढ़ की रहने वाली है. वह उदयपुर में किराए से रहकर एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. इस दौरान ही उसकी दोस्ती आसिफ से हुई थी. लड़की की शिकायत पर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है. शहर के अंबामाता थाना इलाके में लव जिहाद का मामला में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद आसिफ भुट्टो समेत उसके भाई और पिता को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया है.
कोर्ट में पेशी के दौरान बवाल :आरोपियों की गुरुवार को कोर्ट में पेशी के दौरान जमकर विरोध भी देखा गया. इस दौरान कुछ लोगों ने आरोपी के साथ मारपीट भी की. बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता और पुलिस के अधिकारी कोर्ट में तैनात रहे. पुलिस ने भारी सुरक्षा के साथ आरोपियों को गाड़ी से निकलते हुए कोर्ट में पेश किया. इसके बाद पुलिस आरोपियों को कोर्ट के पेश बाद थाने लेकर चली गई.