रांचीः झारखंड के एक तरफा प्यार में युवक द्वारा एसिड अटैक की शिकार हुई चतरा जिले की काजल को बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स भेजा गया है. आज रिम्स से एयरपोर्ट के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर काजल को एयरपोर्ट ले जाया गया. जहां से एयर एम्बुलेंस से AIIMS ट्रॉमा सेंटर उसे ले जाया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पिछले दिनों रिम्स जाकर पीड़िता काजल से मुलाकात की थी और काजल को अपनी बहन बताते हुए उसके बेहतर इलाज के लिए उच्चस्तरीय हॉस्पिटल भेजने की बात कही थी.
चतरा एसिड अटैक में घायल बच्ची के लिए बना ग्रीन कॉरिडोर, एयर एंबुलेंस से ले जाया गया दिल्ली
चतरा एसिड अटैक में घायल बच्ची को दिल्ली एम्स शिफ्ट किया गया है. रिम्स से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उसे एयरपोर्ट ले जाया गया. जहां से उसे एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है.
क्या है पूरा मामलाः चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र में धेबू गांव की रहने वाली पीड़िता की मां देवंती देवी के अनुसार चार अगस्त की रात उनकी 17 वर्षीय बेटी घर में सोई हुई थी, तभी संदीप भारती नाम के लड़के ने उस पर तेजाब छिड़क दिया और मारने की कोशिश की थी. पीड़िता की मां देवंती देवी ने बेटी पर एसिड अटैक के लिए पुलिस को भी जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए प्रशासन से पहले भी मांग की थी लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया. आखिरकार संदीप भारती ने उनकी बेटी पर तेजाब फेंक दिया. एसिड बर्न की शिकार हुई काजल के परिजनों ने मदद के साथ साथ और स्पीडी ट्रायल कर आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की थी.
पीड़िता के परिजनों ने स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री से बेटी को बचा लेने की गुहार लगाई थी. वहीं आरोपी संदीप को कठोर से कठोर सजा मिले इसकी भी गुहार पीड़िता के परिजनों ने स्वास्थ्य मंत्री से तब लगाई था जब वह 30 अगस्त को काजल को देखने गए थे. तब बन्ना गुप्ता ने घोषणा की थी कि काजल को हर बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने रिम्स के अधीक्षक के नेतृत्व में 3 सदस्य डॉक्टरों की कमेटी भी बनाई थी. ताकि काजल का बेहतर इलाज हो सके.