दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल: आवारा कुत्तों का कहर, रेबीज से हुई 12 वर्षीय बच्ची की मौत

कुछ हफ्तों पहले केरल के कोट्टयम में एक आवारा कुत्ते ने 12 वर्षीय लड़की को काट लिया था. इस घटना के कुछ हफ्तों बाद उस लड़की की मौत हो गई है. बता दें कि उसे कोट्टयम मेडिकल कॉलेज (Kottayam Medical Collage) में भर्ती कराया गया था और साथ ही एंटी रेबीज वैक्सीन (Anti Rabies Vaccine) के तीन डोज भी दिए जा चुके थे.

आवारा कुत्ते
आवारा कुत्ते

By

Published : Sep 5, 2022, 5:27 PM IST

कोट्टयम: केरल के कोट्टयम मेडिकल कॉलेज (Kottayam Medical Collage) में भर्ती एक 12 साल की लड़की की सोमवार को मौत हो गई. इस लड़की को कुछ हफ्तों पहले एक आवारा कुत्ते (Stray Dogs) ने काटा था और अस्पताल में इसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. डॉक्टरों ने मृतक लड़की को एंटी रेबीज (Anti Rabies) के तीन इंजेक्शन भी लगाए थे, लेकिन इसके बाद भी इस लड़की की जान नहीं बच पाई. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो मेडिकल जांच में यह सामने आया है कि लड़की की मौत रेबीज (Rabies) की वजह से हुई है.

लड़की को कुत्ते ने काटा

बता दें कि यह लड़की बीती 14 अगस्त की सुबह दूध लेने के लिए गई, जहां एक आवारा कुत्ते ने अचानक ही इस पर हमला (Girl Bitten By Stray Dog) कर दिया और इसके शरीर पर एक जगह काट लिया. घटना के बाद फौरन ही उस लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब तक उसे एंटी रेबीज वैक्सीन (Anti Rabies Vaccine) की तीन डोज दी जा चुकी थी. चौथी डोज आगामी 10 सितंबर को लगने वाली थी. हालांकि शुक्रवार की शाम उसकी तबीयत अचानक ही बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे पठानमथिट्टा जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उसकी हालत में सुधार न होने पर उसे कोट्टयम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.

पढ़ें:गुजरात: वडोदरा में आवारा कुत्ते ने हमला कर बच्ची को किया घायल

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Health Minister Veena George) ने शनिवार को ही 12 वर्षीय बच्ची के इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड को गठित करने का आदेश दिया था. बता दें कि टीकाकरण के बावजूद रेबीज संक्रमण के कारण हाल ही में हुई मौतों पर राज्य में चिंता बढ़ती जा रही है और इस बारे में राज्य के मुख्यमंत्री ने पिछले हफ्ते विधानसभा में भी बताया था. मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार केरल के अस्पतालों में दी जा रही एंटी-रेबीज वैक्सीन की गुणवत्ता की जांच के लिए एक विशेषज्ञ पैनल का गठन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details