दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'चुनौती देता हूं अगर हिम्मत है तो नीतीश बनारस से लड़ लें, बोले गिरिराज सिंह- 'इंडिया गठबंधन की बैठक आई वॉश'

Giriraj Singh Challenge To Nitish: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक को लेकर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि 'अगर INDI गठबंधन में किसी में हिम्मत है तो एक व्यक्ति वाराणसी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े. यह सब बहाना है. अगर हिम्मत है तो मैं चुनौती देता हूं कि नीतीश कुमार PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ें.'

गिरिराज सिंह का नीतीश कुमार को चैलेंज
गिरिराज सिंह का नीतीश कुमार को चैलेंज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 1:09 PM IST

गिरिराज सिंह का नीतीश पर हमला

पटना: 19 दिसंबर कोइंडिया गठबंधन की बैठक दिल्ली के होनेवाली है. बैठक में भाग लेने की लिए लालू यादव और तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हो गए हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम को दिल्ली रवाना हो सकते हैं. इसको लेकर अब बिहार में सियासत भी शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को चैलेंज किया है.

'हिम्मत है तो नीतीश बनारस से लड़ें'- गिरिराज सिंह:गिरिराज सिंह ने कहा है कि ये सब आई वॉश है. अपने गुनाहों को छिपाने के लिए ये लोग एकजुट हो रहे हैं. सभी पार्टी का अपना-अपना स्वार्थ है. उन्होंने कहा को ये लोग बनारस बनारस हल्ला कर रहे हैं. पीएम मोदी के खिलाफ रणनीति बनाने की बात कर रहे हैं. अगर हिम्मत है तो नीतीश कुमार वाराणसी से चुनाव लड़कर दिखाएं.

"हम तो कहते है कि अगर हिम्मत है तो कोई जदयू का नेता या राजद के नेता पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं. औकात पता चल जाएगा. ये भी पता चल जाएगी कि देश की जनता क्या चाहती है."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

' I.N.D.I.A आपसी सहमति तो बनाएं'- मेहबूब अली कैसर:वहीं लोजपा सांसद मेहबूब अली कैसर ने भी इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि पहले भी कई बार इंडिया गठबंधन की बैठक कैंसिल हुई है. पहले ये लोग आपसी सहमति तो बनाएं फिर नरेंद्र मोदी से लड़ाई लड़ें. उन्होने कहा की पूरे विश्व में नरेंद्र मोदी का नाम है और उन्होंने देश को आगे बढ़ाने का काम किया है.

विपक्ष का काम है कुछ से कुछ बोलना वो बोलते रहे हैं. कोई फायदा नहीं होना वाला है. देश की जनता जानती है कि देश को कौन आगे बढ़ा सकता है. इसीलिए वो कुछ भी कर लें कोई फायदा नहीं होगा.- चौधरी महबूब अली कैसर, लोजपा सांसद

लालू का पीएम मोदी पर हमला: कुल मिलाकर देखें तो इंडिया गठबंधन को लेकर एनडीए के नेता लगातार तंज कस रहे हैं और साफ साफ कह रहे है कि ये स्वार्थ का गठबंधन है. किसी भी हालत में इसको जनता स्वीकार नहीं करेगी. बता दें कि 19 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक होनी है. इसमें शामिल होने के लिए रवाना होने से पहले लालू यादव ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली जा रहे हैं, . क्या बार-बार आपलोग नरेंद्र मोदी-नरेंद्र मोदी करते रहते हैं. क्या हैं नरेंद्र मोदी? सब लोग मिलकर उनको हराएंगे.

इसे भी पढ़ें-

INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे लालू, तेजस्वी के साथ दिल्ली रवाना, कहा- 'नरेंद्र मोदी को हटा देंगे'

'हम तो चाहते थे कि मुख्यमंत्री बनारस जाते, वहां भगवान उन्हें सद्बुद्धि देते'- जदयू की रैली रद्द होने पर विजय सिन्हा का तंज

'अब मेंढक भी घोड़े की तरह नाल ठुकवाने चले', सीएम नीतीश की वाराणसी रैली रद्द होने पर गिरिराज सिंह का हमला

'नीतीश कुमार दूसरों के इशारे पर चल रहे हैं, वह मॉनिटर्ड हो गए हैं' : RCP

'BJP वालों को ठंड में भी छूट रहा पसीना' CM नीतीश की वाराणसी रैली को लेकर मंत्री जमा खान ने कही बड़ी बात

पुराने अंदाज में लालू यादवः इंडिया गठबंधन के सवाल पर कहा- दूल्हा में कौन तकलीफ होगा उसमें से चुन लिया जाएगा

Bihar Politics : 'गलतफहमी छोड़ दें नीतीश कुमार.. लालू यादव ने राहुल गांधी को बता दिया है दूल्हा' - उपेंद्र कुशवाहा

Patna Opposition Meeting: 'विपक्षी दलों में से जो भी PM बनेगा नरेंद्र मोदी से होगा बेहतर'- विजय चौधरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details