पटना: 19 दिसंबर कोइंडिया गठबंधन की बैठक दिल्ली के होनेवाली है. बैठक में भाग लेने की लिए लालू यादव और तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हो गए हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम को दिल्ली रवाना हो सकते हैं. इसको लेकर अब बिहार में सियासत भी शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को चैलेंज किया है.
'हिम्मत है तो नीतीश बनारस से लड़ें'- गिरिराज सिंह:गिरिराज सिंह ने कहा है कि ये सब आई वॉश है. अपने गुनाहों को छिपाने के लिए ये लोग एकजुट हो रहे हैं. सभी पार्टी का अपना-अपना स्वार्थ है. उन्होंने कहा को ये लोग बनारस बनारस हल्ला कर रहे हैं. पीएम मोदी के खिलाफ रणनीति बनाने की बात कर रहे हैं. अगर हिम्मत है तो नीतीश कुमार वाराणसी से चुनाव लड़कर दिखाएं.
"हम तो कहते है कि अगर हिम्मत है तो कोई जदयू का नेता या राजद के नेता पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं. औकात पता चल जाएगा. ये भी पता चल जाएगी कि देश की जनता क्या चाहती है."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
' I.N.D.I.A आपसी सहमति तो बनाएं'- मेहबूब अली कैसर:वहीं लोजपा सांसद मेहबूब अली कैसर ने भी इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि पहले भी कई बार इंडिया गठबंधन की बैठक कैंसिल हुई है. पहले ये लोग आपसी सहमति तो बनाएं फिर नरेंद्र मोदी से लड़ाई लड़ें. उन्होने कहा की पूरे विश्व में नरेंद्र मोदी का नाम है और उन्होंने देश को आगे बढ़ाने का काम किया है.
विपक्ष का काम है कुछ से कुछ बोलना वो बोलते रहे हैं. कोई फायदा नहीं होना वाला है. देश की जनता जानती है कि देश को कौन आगे बढ़ा सकता है. इसीलिए वो कुछ भी कर लें कोई फायदा नहीं होगा.- चौधरी महबूब अली कैसर, लोजपा सांसद
लालू का पीएम मोदी पर हमला: कुल मिलाकर देखें तो इंडिया गठबंधन को लेकर एनडीए के नेता लगातार तंज कस रहे हैं और साफ साफ कह रहे है कि ये स्वार्थ का गठबंधन है. किसी भी हालत में इसको जनता स्वीकार नहीं करेगी. बता दें कि 19 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक होनी है. इसमें शामिल होने के लिए रवाना होने से पहले लालू यादव ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली जा रहे हैं, . क्या बार-बार आपलोग नरेंद्र मोदी-नरेंद्र मोदी करते रहते हैं. क्या हैं नरेंद्र मोदी? सब लोग मिलकर उनको हराएंगे.
इसे भी पढ़ें-