रियाद:दुनिया का सबसे कट्टर मुस्लिम देश समझा जाने वाला सऊदी अरब अब अपनी इमेज बदलने को आतुर है. क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के राज में ये मुल्क रूढ़िवादी साम्राज्य से बाहर निकल रहा है. पिछले कुछ सालों में वहां की सरकार ने कई प्रगतिशील फैसले लिए. अब सबसे ताजा उदाहरण रेव पार्टी (Rave Party) और म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन है, जिसमें पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी वेस्टर्न आउटफिट में भाग लिया. सऊदी सरकार का यह ऐसा फैसला है, जिसकी पांच साल पहले तक कल्पना भी नहीं की जा सकती थी.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सऊदी सरकार के समर्थन से एमडीएल बीस्ट साउंडस्टॉर्म (MDLBEAST Soundstorm) नामक इस चार दिवसीय म्यूजिकल फेस्टिवल का आयोजन किया गया था. पार्टी में शामिल लोग म्यूजिक की धुन पर ऐसे थिरके जैसे वह इस्लामिक देश सऊदी अरब में नहीं बल्कि यूरोप में हों. पार्टी में टिएस्टो और आर्मिन वैन बुरेन जैसे फेमस डीजे ने भी शिरकत की. आयोजकों का कहना है कि इस पार्टी में180,000 से अधिक लोग शामिल हुए.
इस पूरे आयोजन के दौरान धार्मिक मान्यताओं का पालन किया गया. पार्टी के दौरान कुछ देर के लिए म्यूजिक बंद हुआ और इसमें शामिल लोगों ने इस्लामिक तरीके से इबादत की, इसके बाद फिर पूरा इलाका तेज संगीत के शोर में गूंजने लगा. पार्टी में शामिल एक शाही परिवार के सदस्य प्रिंस फहद अल सऊद ने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्सुक हैं. जब हम प्रगति करने की कोशिश करते हैं तो हमें दबाया नहीं जा सकता.