नई दिल्ली:गुजरात हाई कोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन (GHCAA) ने जस्टिस विपुल पंचोली के पटना हाई कोर्ट ट्रांसफर करने के प्रस्ताव के विरोध में गुरुवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा. मुख्य न्यायाधीश को लिखे पत्र में कहा गया है कि न्यायाधीश पंचोली के प्रस्तावित स्थानांतरण को लेकर दिए गए सकारात्मक आश्वासन और आशाएं चकनाचूर हो गयी हैं.
एसोसिएशन की ओर से कहा गया,'वरिष्ठ न्यायाधीश पर जीएचसीएए का सर्वसम्मत मत यह है कि उन्होंने भारत के संविधान को बनाए रखने के लिए जो शपथ लिया है, उस पर वह खड़े उतरे हैं. पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से वह पीठ में हैं, इस दौरान हमारा अनुभव लगभग एक समान है और उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं है. सदस्यों का सर्वसम्मत दृष्टिकोण इस तथ्य से रेखांकित होता है कि 8 वर्षों की अवधि में, उन्होंने लगभग सभी विषयों को निपटाया है जो रोस्टर के अनुसार एकल न्यायाधीश संभालते हैं.'