बिलासपुर :गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने बुजुर्गों से जुड़ा एक विशेष प्रोग्राम शुरु किया है. ये प्रोग्राम सामाजिक और बौद्धिक विकास के साथ ही छात्रों को भविष्य में अच्छा कैरियर बनाने का मौका देगा. इस प्रोग्राम का नाम जीजीवी श्रवण लाइन रखा गया है. इस सब्जेक्ट के तहत छात्र सामाजिक तौर पर खुद को तैयार कर पाएंगे.
कैसे होगा ये प्रोग्राम :इस प्रोग्राम में तहत सामाजिक विभाग के छात्र, बुजुर्गों के अकेलेपन को दूर करने और उनकी रोजमर्रा के जीवन की जरूरतों को पूरा करने का काम करेंगे. इस प्रोग्राम के तहत बुजुर्गों को मदद तो मिलेगी ही.साथ ही साथ ही छात्रों को उनके रिजल्ट में दो अंक एक्स्ट्रा दिए जाएंगे. जो उनके भविष्य को संवारने का काम करेंगे.इस प्रोग्राम में छात्र बुजुर्गों को समझ सकेंगे.यहीं नहीं अपने व्यवहार पर भी छात्र ध्यान केंद्रित कर पाएंगे.
क्या है उद्देश्य :गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आलोक कुमार चक्रवाल ने बताया कि ''सामाजिक कार्य विभाग जीजीवी श्रवण लाइन योजना की शुरुआत कर रहा है. इसके तहत यूनिवर्सिटी के 5 किलोमीटर के रेडियस में रहने वाले बुजुर्गों के पास उनके छात्र पहुंचकर, उनके साथ बातचीत कर उनका अकेलापन दूर करेंगे. इसके साथ ही छात्र बुजुर्गों को दिनचर्या में होने वाली आवश्यकताओं को पूरा करेंगे.जैसे उनकी मेडिकल इमरजेंसी और बाजार से सामान लाने के काम. बुजुर्गों के बच्चे उन्हें छोड़कर कैरियर बनाने या फिर किसी अन्य कारण से बाहर चले जाते हैं.इस वजह से बुजुर्ग अकेले हो जाते. उनका अकेलापन ही उनका दुश्मन बन जाता है. लेकिन इस प्रोग्राम से बुजुर्गों का अकेलापन दूर होगा.''