नई दिल्ली:सीडीएस बिपिन रावत(CDS Bipin Rawat ) समेत कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी गई. जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर आज बेस हॉस्पिटल से उनके सरकारी आवास पर लाया गया. यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए गणमान्यों का तांता लगा हुआ है. नम आंखों से जनरल बिपिन रावत की बेटियों ने भी अपने पिता को विदाई दी. उनको सम्मान में 17 तोपें और 800 जवानों ने सलामी दी.
वहीं, कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश (Coonoor helicopter crash) में जान गंवाए ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर(Brigadier L S Lidder ) का दिल्ली कैंट(Delhi Cantt) में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया.
गृहमंत्री अमित शाह ने सीडीएस रावत को दी श्रद्धांजलि
वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने सीडीएस रावत को दी श्रद्धांजलि. आज कुछ देर पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर उनके दिल्ली स्थित सरकारी आवास लाया गया. जहां बड़े बड़े नेता और सैन्य अधिकारी उन्हें श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी सीडीएस रावत के सरकारी आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी.
हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाये ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर(Brigadier L S Lidder ) का दिल्ली कैंट(Delhi Cantt) में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम सस्कार कर दिया गया.
इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को बरार स्क्वायर श्मशान घाट में श्रद्धांजलि दी.शहीद हुए लिड्डर को अंतिम विदाई देने के लिए गणमान्य पहुंचे इसमें सैन्य अधिकारी के साथ नेता भी शामिल रहे.