दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धमाकों से दहला ऋषिकेश, एक के बाद एक 6 सिलेंडर हुए ब्लास्ट - ऋषिकेश शिवाजी नगर गैस सिलेंडर धमाका

उत्तराखंड के शिवाजी नगर में एक टेंट हाउस स्टोरेज में आग लगने से 6 गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो गया. आग से आसपास में इलाके में हड़कंप मचा है. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

gas cylinders blast in rishikesh
धमाकों से दहला ऋषिकेश, एक के बाद एक 6 सिलेंडर हुए ब्लास्ट

By

Published : Apr 23, 2022, 10:19 AM IST

ऋषिकेश:तीर्थनगरीऋषिकेश के शिवाजी नगर स्थित गली नंबर 16 में एक टेंट हाउस स्टोरेज में अचानक आग लग गई. जिसके कारण स्टोर में रखे करीब 6 सिलेंडर एक के बाद ब्लास्ट हो गए. वहीं, इस घटना से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. वहीं, घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई है. हालांकि, इससे पहले स्थानीय लोगों ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था.

धमाकों से दहला ऋषिकेश

जानकारी के मुताबिक, टेंट हाउस के स्टोरेज में अचानक आग लग गई. इस स्टोरेज में टेंट का सामान और एलपीजी सिलेंडर रखे हुए थे. जिसके बाद इन सिलेंडरों में आग लगने के कारण एक के बाद एक धमाके हुए. गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

वहीं, आग लगने के बाद घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. लेकिन दमकल टीम के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था. हालांकि, अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझा ली है. बताया जा रही है कि सूचना देने के बाद भी दमकल की गाड़ी लेट पहुंची.

सूचना पर ऋषिकेश महापौर अनीता ममगाईं भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने जिस तरह से एक दूसरे की मदद से आग पर काबू पाया वह सराहनीय है. उन्होंने पीड़ित को ढांढस बंधाते हुए नुकसान का आकलन कर मदद का भरोसा दिलाया.

ये भी पढ़ें- 12 साल के बच्चे पर रेप का आरोप, 17 साल की पीड़िता बनी मां

फायर एफएसओ बलबीर ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया है और आसपास के घरों को नुकसान पहुंचा है. आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details