चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा सत्र में बुधवार को उत्तर प्रदेश के बाहुबली और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का मुद्दा गरमाया. अकाली दल के नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने कांग्रेस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर सरकार का खजाना खाली है तो मुख्तार अंसारी के लिए महंगे वकील की सेवाएं क्यों ली जा रही हैं.
बिक्रम मजीठिया के सवालों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के विधायक और वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन डॉक्टर राजकुमार वेरका ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है और कांग्रेस इस केस में किसी भी महंगे वकील की सहायता नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आएगा उस पर पंजाब सरकार अमल करेगी.