दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की चार दिन की पुलिस हिरासत बढ़ी

पांच जून को कोर्ट ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बिश्नोई की पुलिस हिरासत शुक्रवार तक बढ़ाने के आदेश दिये थे. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के बाद तीन नाम सामने आये हैं. उत्तराखंड से हथियार लेकर रंजीत, विजय और श्याम सिंह आते हैं. एक टीम उत्तराखंड गई थी. विजय नामक आरोपी हरियाणा का है. दिल्ली पुलिस ने कहा था कि वो बिश्नोई को हरियाणा के पलवल, सोनीपत और बहादुरगढ़ लेकर गई थी, लेकिन कुछ खास पता नहीं चल पाया था.

By

Published : Jun 10, 2022, 6:56 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आर्म्स एक्ट के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बिश्नोई की पुलिस हिरासत आज खत्म हो रही थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बिश्नोई को कोर्ट में पेश किया.

पांच जून को कोर्ट ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बिश्नोई की पुलिस हिरासत शुक्रवार तक बढ़ाने के आदेश दिये थे. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के बाद तीन नाम सामने आये हैं. उत्तराखंड से हथियार लेकर रंजीत, विजय और श्याम सिंह आते हैं. एक टीम उत्तराखंड गई थी. विजय नामक आरोपी हरियाणा का है. दिल्ली पुलिस ने कहा था कि वो बिश्नोई को हरियाणा के पलवल, सोनीपत और बहादुरगढ़ लेकर गई थी, लेकिन कुछ खास पता नहीं चल पाया था.

पटियाला हाउस कोर्ट में पेश गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई

बिश्नोई का नाम पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सामने आया है. बिश्नोई ने पंजाब पुलिस से एनकाउंटर की आशंका जताते हुए पटियाला हाउस कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन याचिका खारिज कर दी गई. पांच जून को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बिश्नोई की पुलिस हिरासत आज तक बढ़ाने का आदेश दिया था. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के बाद तीन नाम सामने आये हैं. उत्तराखंड से हथियार लेकर रंजीत, विजय और श्याम सिंह आते हैं. एक टीम उत्तराखंड गई थी. विजय नामक आरोपी हरियाणा का है.

दिल्ली पुलिस ने कहा था कि वो बिश्नोई को हरियाणा के पलवल, सोनीपत और बहादुरगढ़ लेकर गई थी, लेकिन कुछ खास पता नहीं चल पाया था. बिश्नोई का नाम पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सामने आया है. बिश्नोई ने पंजाब पुलिस से एनकाउंटर की आशंका जताते हुए पटियाला हाउस कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन याचिका खारिज कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details